Home > खेल > IND VS ENG: आसान नहीं थी ओवल में भारत की जीत, खिलाड़ियों के सामने थी ये रुकावटें, फिर टीम इंडिया ने इस तरह छीना जीत

IND VS ENG: आसान नहीं थी ओवल में भारत की जीत, खिलाड़ियों के सामने थी ये रुकावटें, फिर टीम इंडिया ने इस तरह छीना जीत

IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने पांचवां मैच जीतकर सीरीज की बराबरी कर ली है। ऐसे में समझते हैं कि भारत के लिए यह जीत मुश्किल क्यों थी?

By: Divyanshi Singh | Published: August 5, 2025 3:32:34 PM IST



IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट की टक्कर हमेशा ही दिलचस्प रही है। ऐसे में जब बात टेस्ट क्रिकेट की हो तो यह रोमांच और भी ज्यादा बढ़ जाता है। भारत ने इंग्लैंड की टीम को हमेशा ही कड़ी टक्कर दी है, चाहे मैदान भारत का हो या विदेश का। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज में भारत ने पांचवां टेस्ट जीतकर अपने नाम कर लिया। ऐसे में यह सीरीज बराबर हो गई। हालांकि, मैच का पांचवा दिन शुरू होने से पहले भारत को जीत के लिए 4 विकेट और इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की जरूरत थी। इसके बावजूद भी भारत ने द ओवल में अपना परचम लहराया है। 

भारत के लिए यह जीत क्यों मुश्किल थी?

भारत के लिए पांचवां टेस्ट जीतना मुश्किल था, क्योंकि पांचवें टेस्ट का पांचवां दिन शुरू होने से पहले इंग्लैंड को महज 35 रनों की जरूरत थी, जबकि भारत को 4 विकेट हासिल करने थे। ऐसे में भारतीय टीम के ऊपर दबाव था। अगर इंग्लैंड की टीम की एक या दो अच्छी पार्टनरशिप लगती, तो भारत के हाथ से मैच चला जाता। 

इसके अलावा पिच सपाट होती जा रही थी, बल्लेबाजी के बेहतर और तेज गेंदबाजों को स्विंग नहीं मिल रही थी। ऐसे में फास्ट बॉलर के लिए विकेट निकालने इतना आसान नहीं था। उधर इंग्लैंड के बल्लेबाज भी क्रीज पर टिक गए थे। भारत के लिए यह मैच जीतना मुश्किल जरूर था, लेकिन नामुमकिन नहीं था। सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की धांसू गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम ने घुटने टेक दिए और भारत ने यह मैच जीत लिया। 

भले टेस्ट रहा ड्रा, लेकिन इस चीज में भारत की जीत, गेंदबाजों का कारनामा सुन चौड़ा हो जाएगा हर हिंदुस्तानी का सीना

क्या रहा मैच का हाल?

इंग्लैंड की टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 247 रन बनाए। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के शानदार 118 रनों की बदौलत भारत ने 396 रन बनाए। इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि इंग्लैंड यह मैच जीत की कगार पर था, हैरी ब्रूक ने शानदार तेज शतक जड़ा और जो रूट ने 105 रन की पारी खेली, लेकिन भारत ने पांचवें दिन इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली। 

भारत के लिए यह जीत इसलिए मुश्किल थी क्योंकि इंग्लैंड ने अपनी रणनीति, आत्मविश्वास और आक्रामकता से भारत की ताकत को चुनौती दी। हालांकि भारत ने भी दमदार खेल दिखाया, लेकिन कुछ गलतियां और हालात की वजह से मुकाबला बेहद कड़ा हो गया।

IND VS ENG: सबने किया मेहनत लेकिन सिर्फ सिराज को ही लाखों रूपये क्यों देगी BCCI ?  जान रह जाएंगे हैरान

Tags:
Advertisement