Home > खेल > IND VS ENG: सबने किया मेहनत लेकिन सिर्फ सिराज को ही लाखों रूपये क्यों देगी BCCI ?  जान रह जाएंगे हैरान

IND VS ENG: सबने किया मेहनत लेकिन सिर्फ सिराज को ही लाखों रूपये क्यों देगी BCCI ?  जान रह जाएंगे हैरान

IND VS ENG: सिराज ने सीरीज में सबसे ज्यादा 23 विकेट अपने नाम किया। उनकी निरंतरता और जज्बे ने भारत को सीरीज़ 2-2 से बराबर कराने में अहम भूमिका निभाई। सिराज सीरीज़ के सभी मैच खेलने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज़ भी रहे।

By: Divyanshi Singh | Published: August 5, 2025 11:20:21 AM IST



IND VS ENG:  भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों के टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीत कर सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। सीरीज का एक मुकाबला ड्रा रहा। इंग्लैड में खेले जा रहे इस सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला गया। ओवल में खेला गया यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। मुकाबले में भारत को 6 रनों से जीत मिली। इस जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहें। भारत के तेज गंदजबाज सिराज ने आखिरी मुकाबले में 9 विकेट अपने नाम किए। वहीं दूसरी पारी में उन्होने शानदार 5 विकेट चटकाए। उनकी खतरनाक गेंदबाजी ने ओवल में आखिरी दिन तहलका मचा दिया।

सिराज में सबसे ज्यादा विकेट

सिराज ने सीरीज में सबसे ज्यादा 23 विकेट अपने नाम किया। उनकी निरंतरता और जज्बे ने भारत को सीरीज़ 2-2 से बराबर कराने में अहम भूमिका निभाई। सिराज सीरीज़ के सभी मैच खेलने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज़ भी रहे।

Upcoming Cricket Matches of India: इंग्लैंड सीरीज खत्म, अब भारतीय टीम कब, कहां और किसके साथ खेलेगी आने वाले मैच?

सिराज को BCCI देगी एक्स्ट्रा पैसे

बता दें बीसीसीआई प्रत्येक टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 में चुने गए खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये की मैच फीस देता है। ओवल टेस्ट के लिए सिराज को भी यही रकम मिलेगी। लेकिन इसके साथ ही, सिराज को बीसीसीआई की ओर से 5 लाख रुपये अतिरिक्त भी दिए जाएँगे, जिसके पीछे एक ख़ास वजह है।बीसीसीआई का एक खास नियम है कि जब कोई गेंदबाज एक पारी में 5 या उससे ज़्यादा विकेट लेता है, तो उसे मैच फीस के साथ 5 लाख रुपये का बोनस दिया जाता है। सिराज भी दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर इस खास इनामी राशि के हकदार बने।

प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार

ओवल टेस्ट में अपने यादगार प्रदर्शन के लिए मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। हालाँकि, इंग्लैंड में प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर पैसे देने का कोई नियम नहीं है, जैसा कि आमतौर पर भारत में देखने को मिलता है। खिलाड़ी को ट्रॉफी के साथ एक चेक भी दिया जाता है।

IND vs ENG 5th Test: ओवल टेस्ट में भारत की जीत के 5 बड़े कारण, मौके पर चमके ये खिलाड़ी, तब हुआ ऐतिहासिक कारनामा

Tags:
Advertisement