Home > खेल > IND vs ENG 5th Test: भारत की ये गलती बन गई महापाप, हार के कगार पर पहुंच गई टीम इंडिया, माथा पीटने लगे क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज

IND vs ENG 5th Test: भारत की ये गलती बन गई महापाप, हार के कगार पर पहुंच गई टीम इंडिया, माथा पीटने लगे क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज

चौथे दिन भारत की तरफ से एक ऐसी गलती हो गई जिससे इग्लैंड को बड़ा फायदा मिला। जिससे भारतीय टीम की खुशियाँ मातम में बदल गईं।

By: Divyanshi Singh | Published: August 4, 2025 8:51:47 AM IST



IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच  पांच मैचों का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। अगर भारत को यह मैच जीतना है, तो इंग्लैंड को हर हाल में ऑलआउट करना होगा। वहीं इग्लैंड को जीत के लिए बिना विकेट गवाएं 35 रन बनाने होंगे। लेकिन चौथे दिन भारत की तरफ से एक ऐसी गलती हो गई जिससे इग्लैंड को बड़ा फायदा मिला। जिससे भारतीय टीम की खुशियाँ मातम में बदल गईं।

किसने की ये गल्ती ?

ये गलती भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सीराज से हुई। हुआ ये कि जब 35वें ओवर में  प्रसिद्ध कृष्णा गेंद फेंक रहे थे तब ओवर की पहली गेंद पर कृष्णा ने बाउंसर फेंकी। पुल पर ब्रूक की गेंद टॉप-एज पर लगी। गेंद ऊपर जाते ही प्रसिद्ध जश्न मनाने लगे। लॉन्ग लेग पर सिराज थोड़ा पीछे हटे और कैच लपक लिया। कैच लेने के बाद, वह एक कदम और पीछे हटे और उनका पैर बाउंड्री कुशन से टकरा गया।

अपना संतुलन बिगड़ता देख, वह बाउंड्री के अंदर चले गए। मियां को भी यकीन नहीं हो रहा था कि उन्होंने क्या किया है। पूरी भारतीय टीम निराश थी। दूसरी ओर, इंग्लैंड को विकेट के बदले 6 रन मिले। ब्रूक ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 35वें ओवर में 16 रन बटोरे। इस दौरान उन्होंने 2 चौके भी लगाए।

IND VS ENG: ओवल टेस्ट में आखिर ऐसा क्या हुआ कि मोहम्मद सिराज को बीच मैदान में मांगनी पड़ी इस खिलाड़ी से माफी? तस्वीर आई…

हैरी ब्रूक ने लगाया शतक

जब हैरी ब्रूक को यह जीवनदान मिला, तब वह 21 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे थे। इस जीवनदान के बाद हैरी ब्रूक ने शतकीय पारी खेली। उन्होने 98 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली। जिसमे 14 चौके और 2 छक्के शामिल थे। अगर मोहम्मद सिराज वहां कैच पकड़ लेते थे तो शायद भारतीय टीम की स्थिती कुछ अलग होती।

चौथे दिन क्या हुआ ?

चौथे दिन भारत को 5 विकेट मिला वहीं इंग्लैंड ने 289 रन अपने खाते में जोड़े। अब इंग्लैंड को जीत के लिए जहां 35 रनों की जरूरत हैं वहीं भारत को सीरीज में बराबरी करने के लिए 4 विकेट निकालने होंगे। पांचवें दिन यह मुकाबला रोमांचक रहने वाला है।

खूबसूरत महिला होस्ट पर फिदा हुआ WCL का मालिक, LIVE इंटरव्यू पर कर दी ऐसी डिमांड, Video देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

Advertisement