IND vs ENG 5th Test Day 3: ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए। करुण नायर ने सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 247 रन बनाकर 23 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए और 52 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली।
दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
ओवल टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी 51.2 ओवर में समेट दी। प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज बेहद घातक साबित हुए और उन्होंने 4-4 विकेट लिए। वहीं, आकाश दीप एक सफलता हासिल करने में सफल रहे। वहीं, जायसवाल ने दिन के आखिरी सत्र में शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद अर्धशतक जड़ा।
IND VS ENG 5th Test: ओवल टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने, 20 रनों के भीतर खोये 4 विकेट
क्रीज पर मौजूद हैं यशस्वी
दूसरे दिन के अंत में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो बेहतरीन बल्लेबाजी दिखाई। हालांकि भारतीय टीम की 75 रनों पर दो विकेट जल्दी गिर गई। हालाँकि अभी यशस्वी 52 रनों पर क्रीज पर मौजूद है। उनसे उम्मीद होगी कि, वो भारत को अच्छी बढ़त दिलाए, ताकि इस टेस्ट मैच में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच जाए। अगर भारत को इस सीरीज को बराबरी करनी है तो हर हाल में इस मैच को जीतना होगा। इसके लिए पहले बेहतरीन बल्लेबाजी और फिर घातक गेंदबाजी करना होगा। तभी इस मैच को भारत जीत सकता है।
अगर आने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो शुभमन गिल, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर हैं। जो अभी बल्लेबाजी करने उतरेंगे। इन सभी बल्लेबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करेगा। इस सीरीज में भारत मात्र एक टेस्ट मैच में जीत हासिल कर पाया है। हालांकि बाकी के 2 मैचों में भारत जीत के बेहद करीब पहुंचकर हारी है। चौथे मैच में हार के बेहद करीब पहुंची टीम इंडिया ने संघर्ष करते हुए मैच को ड्रॉ कराया।
IND VS ENG: ओवल की पिच को लेकर अंग्रेजों पर बुरी तरह भड़के सुनील गावस्कर, सुनकर उड़ जाएगी इंग्लैड के गेंदबाजों की नींद!