Home > खेल > India vs England Test: लॉर्ड्स बना लेडीबर्ड्स का अड्डा! बीच मैदान हुआ घातक हमला, बुमराह-रूट हुए परेशान

India vs England Test: लॉर्ड्स बना लेडीबर्ड्स का अड्डा! बीच मैदान हुआ घातक हमला, बुमराह-रूट हुए परेशान

India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कुछ ऐसा देखने को मिला, जो क्रिकेट के मैदान पर शायद ही कभी हुआ हो। मैच के आखिरी सत्र में अचानक लेडीबर्ड्स (Ladybirds) यानी छोटे-छोटे रंग-बिरंगे कीड़ों ने मैदान पर धावा बोल दिया।

By: Shivanshu S | Published: July 11, 2025 2:45:37 PM IST



India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कुछ ऐसा देखने को मिला, जो क्रिकेट के मैदान पर शायद ही कभी हुआ हो। मैच के आखिरी सत्र में अचानक लेडीबर्ड्स (Ladybirds) यानी छोटे-छोटे रंग-बिरंगे कीड़ों ने मैदान पर धावा बोल दिया। इस दृश्य ने खिलाड़ियों को चौंका दिया और खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

जैसे ही ये छोटे कीड़े मैदान पर उड़ते हुए आए, भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह खुद को उनसे बचाते नजर आए। वह उन्हें हाथ से हटाते दिखे, वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रुट भी इनसे परेशान हुए। बता दें, इन कीड़ों की संख्या इतनी अधिक थी कि वे पूरे मैदान पर फैल गए और खिलाड़ियों के चारों ओर मंडराने लगे।

क्या होते हैं लेडीबर्ड्स?

लेडीबर्ड्स को लेडीबग या लेडी बीटल भी कहा जाता है। ये छोटे, गोल आकार के, आमतौर पर लाल या नारंगी रंग के चमकीले कीड़े होते हैं, जिनपर काले रंग के छोटे-छोटे धब्बे होते हैं। यह कीड़े खेती में उपयोगी माने जाते हैं लेकिन खेल के मैदान पर इस तरह का हमला खिलाड़ियों के लिए नया अनुभव था। इस हमले की वजह से मैच करीब 5 मिनट के लिए रोकना पड़ा, जब तक कीड़े मैदान से हट नहीं गए। इस अनोखी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसे मज़ाकिया अंदाज़ में शेयर कर रहे हैं।

तीसरे टेस्ट के पहले दिन का हाल 

तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। भारत की ओर से नितीश कुमार रेड्डी ने अपने पहले ओवर में ही दो विकेट लेकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने बेन डकेट (23) और जैक क्रॉली (18) को आउट किया। इसके बाद जो रुट और ओली पोप ने पारी को संभाला और 109 रन की साझेदारी की। पोप को रवींद्र जडेजा ने आउट किया, जबकि हैरी ब्रूक को बुमराह ने चलता किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 251 रन बना लिए थे। जो रुट 99 और बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर नाबाद हैं।

India vs Pakistan: खत्म नहीं हो रही कंगाल पाकिस्तान की नौटंकी! शाहबाज़ शरीफ को नहीं आ रही शर्म, कर दी भारत की सुरक्षा जांच की मांग

IND vs ENG Test: दूसरा रन लेकर दिखा! जडेजा की ललकार से घबराए जो रूट, बचाया विकेट लेकिन रह गया शतक

Advertisement