Shubman Gill and Abhishek Sharma: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. अब भारतीय टीम का चौथा मुकाबला गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा, लेकिन चौथे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के 2-2 स्टार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में बीच के किनारे मस्ती करने पहुंचे. भारतीय टी-20 टीम के वाइस कैप्टन शुभमन गिल उनके जोड़ीदार अभिषेक शर्मा समंदर के किनारे मौज-मस्ती करते हुए नज़र आए. ये दोनों बचपन के दोस्त हैं और दोनों ही काफी लंबे समय से एक साथ क्रिकेट खेल रहे हैं. खास बात ये है कि इन दोनों के गुरू भी एक ही हैं. ये दोनों युवराज सिंह के चेले हैं. लेकिन अब इनके गुरू ने दोनों खिलाड़ियों को अपने जूते का डर दिखाया है.
युवराज बोले जूते से मारुंगा
5 मैचों की टी-20 सीरीज 3 मैचों के बाद फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. अब सीरीज का चौथा मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट के मैदान पर खेला जाना है. इसी बीच दोनों खिलाड़ी गोल्ड कोस्ट में समंदर के किनारे मस्ती करने पहुंचे. दोनों ने बीच पर मस्ती तो की ही, साथ ही शर्टलेस होकर समंदर में भी उतर पड़े. अभिषेक शर्मा ने जब शुभमन गिल के साथ बीच पर की मस्ती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो उसे देखने के बाद युवराज सिंह खुश होने के बजाए भड़कते नजर आए. उन्होंने अभिषेक के उस पोस्ट पर कमेंट करते हुए पंजाबी में लिखा- जूती लावां दोना दे. मतलब दोनों को जूते से मारूंगा. हालांकि ये तो सभी जानते हैं कि युवराज सिंह ने ये मज़ाक में लिखा है.
ये भी पढ़ें-ASHES 2025: कौन है Jake Weatherald? जो एशेज में बनेगा ऑस्ट्रेलिया का ओपनर! आखिर क्यों मिली टीम में जगह?
शुभमन गिल ने बढ़ाई चिंता
इस दौरे पर शुभमन गिल का बल्ला खामोश ही रहा है. गिल ना तो वनडे सीरीज में अपने बल्ले से धमाल मचा पाए और ना ही वो टी-20 सीरीज में बड़ी पारी खेल पा रहे हैं. तो ऐसे में अब सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में गिल से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. वहीं अभिषेक शर्मा के बल्ले से इस सीरीज में एक अर्धशतक निकला है. पिछले मैच में भी अभिषेक ने भारतीय टीम की जीत में 25 रनों का योगदान दिया था.