Home > खेल > IND vs AUS, Head To Head Record: दूसरे टी-20 से पहले जान लिजिए किसका पलड़ा है भारी? कैसी है दोनों टीमों की तैयारी?

IND vs AUS, Head To Head Record: दूसरे टी-20 से पहले जान लिजिए किसका पलड़ा है भारी? कैसी है दोनों टीमों की तैयारी?

INDIA vs AUSTRALIA: पहला मैच बारिश में धुल जाने के बाद अब सीरीज में 4 ही मैच बचे हैं. ऐसे में अब इस दूसरे मैच की अहमियत काफी ज़्यादा बढ़ गई है. लेकिन मेलबर्न में होने वाले इस मुकाबले से पहले कैसा है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए T-20I मैचों का रिकॉर्ड? किस टीम का पलड़ा है भारी, आइए जान लेते हैं.

By: Pradeep Kumar | Published: October 31, 2025 7:00:00 AM IST



IND vs AUS, 2nd T-20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो चुकी है. इस सीरीज का पहला मैच कैनबरा में खेला गया, लेकिन बारिश की वजह से ये मैच पूरा नहीं हो पाया और रद्द हो गया. पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने 9.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 97 रन बना लिए थे, लेकिन तभी बारिश आ गई और फिर इसके बाद बरसात रुकी ही नहीं और मैच को रद्द करना पड़ा. अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा. तो ऐसे में कैसा है ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम का रिकॉर्ड? चलिए जानते हैं 

IND vs AUS, T-20I में किसका पलड़ा भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले 18 सालों में 33 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इन 33 में से 20 मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज़ की है, तो वहीं 11 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया बाज़ी मारने में सफल रही है. इसके अलावा दो मैच बेनतीजा रहे हैं.  ऐसे में साफतौर पर क्रिकेट के इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. अब अगर बात ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मैचों की करें तो वहां पर भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से आगे नज़र आती है. क्योंकि कंगारुओं की धरती पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 13 मुकाबले खेले गए हैं और इनमें से 7 में जीत टीम इंडिया को मिली है.

मेलबर्न में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच में अब तक 4 मैच यहां पर खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने जहां 2 मैचों को अपने नाम किया है तो वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया सिर्फ एक मुकाबले को जीतने में सफल हो सकी है, जबकि एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था.

मेलबर्न में IND vs AUS का टी-20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड

मैच- 4

भारत जीता-2

ऑस्ट्रेलिया जीता-1

बेनतीज़ा-1 

ये भी पढ़ें- IND W vs AUS W, Semi Final: बीच मैदान पर क्यों निकले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के आंसू? जेमिमा रोड्रिग्ज बनी वजह!

तो इस तरह से आंकड़ों के मामले में तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से आगे है, लेकिन कंगारुओं की टीम में भी एक से बढ़कर एक धुरंधर मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, जोश हेजलवुड, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. जो किसी भी समय मैच का रुख पलट ने का माद्दा रखते हैं. ऐसे में भारतीय टीम को संभल कर रहना होगा और सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी. कंगारुओं के खिलाफ एक गलती टीम इंडिया को भारी पड़ सकती है. पहले ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलफ वनडे सीरीज गंवा चुकी है. ऐसे में भारत के पास ये टी-20 सीरीज जीतकर उस वनडे सीरीज की हार का बदला लेने का मौका है.

ये भी पढ़ें- Jemimah Rodrigues Century: जेमिमा रोड्रिग्ज ने धमाकेदार शतक लगाया, टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाकर किया बड़ा करनामा

Advertisement