Home > खेल > IND vs AUS T20: गाबा में होगी निर्णायक जंग, किसको मिलेगी जीत; जानें हेड-टू-हेड कौन हैं कि पर भारी?

IND vs AUS T20: गाबा में होगी निर्णायक जंग, किसको मिलेगी जीत; जानें हेड-टू-हेड कौन हैं कि पर भारी?

ind vs aus 5th T20: आकड़ों पर नजर डालें तो 2007 में अपनी पहली टी20I भिड़ंत के बाद से, भारत और ऑस्ट्रेलिया इस छोटे प्रारूप में 32 बार आमने-सामने हुए हैं.

By: Shubahm Srivastava | Published: November 7, 2025 6:57:36 PM IST



IND vs AUS Head to Head: सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया शनिवार को ब्रिस्बेन के गाबा में पांच मैचों की T20I सीरीज के पाँचवें मैच में मिशेल मार्श की ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. पिछले मैच में जीत के साथ मेहमान टीम के पास सीरीज़ 3-1 से जीतने का मौका है. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया अगर आखिरी मुकाबला भी जीत जाता है, तो भी सीरीज बराबर कर सकता है.

जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ी, भारत बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में बेहतर और कुशल नजर आया. ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, हालांकि उन्होंने मेलबर्न में दूसरा T20I जीत लिया है, लेकिन होबार्ट में हुए मैच के बाद से वे उसी फ़ॉर्म को जारी नहीं रख पाए हैं. पहले दिन बल्लेबाजी अच्छी रही, लेकिन गेंदबाज़ी नाकाम रही.

MUMBAI INDIANS ने लिया बड़ा फैसला WPL 2026 से पहले हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर को किया रिटेन, तो इन तूफानी खिलाड़ियों की कर दी…

टी20 में कौन है किस पर भारी

अगर हम टी20 में दोनों टीमों के आकड़ों पर नजर डालें तो 2007 में अपनी पहली टी20I भिड़ंत के बाद से, भारत और ऑस्ट्रेलिया इस छोटे प्रारूप में 32 बार आमने-सामने हुए हैं. भारत ने इस प्रतिद्वंद्विता में अपना दबदबा बनाए रखा है और इनमें से 20 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया 11 में विजयी रहा है. एक मैच बेनतीजा रहा.

इन 32 मुकाबलों में से 12 ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेले गए हैं, जिनमें से सात में भारत को जीत मिली है और केवल चार में हार का सामना करना पड़ा है, जो मेजबान टीम के खिलाफ उसके मजबूत रिकॉर्ड को और भी दर्शाता है.

क्या गाबा में चलेगा सूर्यकुमार यादव का बल्ला?

कप्तान सूर्यकुमार यादव, हालांकि कुछ मौकों पर अच्छे प्रदर्शन कर रहे हैं, इस सीरीज में अभी तक कोई ख़ास योगदान नहीं दे पाए हैं. गोल्ड कोस्ट में भी जब वह शानदार फॉर्म में दिख रहे थे, तब उन्होंने ऐसा करने की कोशिश की थी, लेकिन अंततः शुरुआत का फ़ायदा नहीं उठा पाए. फैंस सूर्यकुमार से ब्रिस्बेन में एक जबरदस्त पारी खेलकर भारत को सीरीज जीतने में मदद करने की उम्मीद करेंगे.

WPL 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स का चौंकाने वाला फैसला, जेमिमा रॉड्रिग्स और शेफाली वर्मा को किया रिटेन, तो इन धांसू खिलाड़ियों को किया OUT

Advertisement