India vs Australia, 2nd T20I Match, Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. ये मुकाबला 31 अक्टूबर को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 01:45 पर शुरू होगा. इस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया और उस रद्द करना पड़ा. अब दूसरे मैच की बारी है. इस बीच सवाल ये है कि क्या दूसरे टी20 मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में क्या कोई बदलाव होगा? एक खिलाड़ी खेलने का दावेदार है, लेकिन पहले मैच में उसे मौका नहीं मिला था. क्या भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव मेलबर्न में होने वाले इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे?
कैनबरा में बारिश ने किरकिरा किया मज़ा
कैनबरा में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 9.4 ओवर का ही खेल हो पाया था, क्योंकि फिर इसके बाद बरसात आ गई थी और उसके बाद मैच शुरू ही नहीं हो पाया. कैनबरा में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही थी, क्योंकि टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था. भारतीय टीम बल्लेबाज़ी के लिए आई और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाई. दोनों बड़े-बड़े शाट्स लगाए जा रहे थे और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाए जा रहे थे, लेकिन तभी बारिश आ गई और फिर इसके बाद मैच फिर से शुरू हो ही नहीं पाया.
दूसरे T-20I में बदलेगी Playing 11?
पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कैनबरा में था, लेकिन दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा. माना जाता है कि मेलबर्न में तेज गेंदबाजों को थोड़ा ज्यादा उछाल मिलता है. ऐसे में अर्शदीप सिंह को इस मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. अर्शदीप सिंह के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने से भारतीय टीम को एक और फायदा होगा और वो ये कि अंतिम ग्यारह में एक लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ रहेगा जो एक अलग एंगल से गेंदबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकता है. अगर अर्शदीप सिंह प्लेइंग 11 में शामिल होते हैं तो फिर हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ सकता है. वैसे आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट ले चुके हैं, लेकिन इसके बादजूद भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा रहा है. ये बात ये दिखाती है कि भारतीय टीम की बैंच स्ट्रैंथ कितनी मजबूत है और टीम इंडिया में कितनी ज़्यादा प्रतिस्पर्धा है.
सीरीज के लिए काफी अहम होगा दूसरा मैच
अब सीरीज के चार ही मैच और बचे हैं. अब जो भी टीम दूसरा मैच जीतने में कामयाब होगी, उसके पास सीरीज जीतने के चांस भी ज्यादा होंगे. ऐसे में अगला मैच दोनों टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम होने वाला है. अब देखना होगा कि कप्तान सूर्यकुमार यादव किस रणनीति के साथ मैदान में उतरते हैं.
ये भी पढ़ें- IND W vs AUS W, Semi Final: बीच मैदान पर क्यों निकले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के आंसू? जेमिमा रोड्रिग्ज बनी वजह!
दूसरे T20I के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें- Jemimah Rodrigues Century: जेमिमा रोड्रिग्ज ने धमाकेदार शतक लगाया, टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाकर किया बड़ा करनामा