Home > खेल > इन 4 टीमों के बीच हो सकता है सेमीफाइनल का मुकाबला, देखें पूरा समीकरण

इन 4 टीमों के बीच हो सकता है सेमीफाइनल का मुकाबला, देखें पूरा समीकरण

Women World Cup 2025: जीत के साथ शानदार शुरुआत करने वाली भारतीय टीम लगातार दो हार के बाद मुश्किल में पड़ गई है. जानें अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को क्या करना होगा.

By: Divyanshi Singh | Last Updated: October 13, 2025 2:32:04 PM IST



ICC Womens World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने लगातार दो जीत के साथ महिला विश्व कप 2025 की शुरुआत की थी. तब ऐसा लग रहा थी की टीम इंडिया आसानी से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. लेकिन दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से लगातार दो हार के बाद अब सवाल यह उठता है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी?

कौन सी टीमें खेल पाएंगी सेमीफाइनल मुकाबला?

बता दें कि महिला विश्व कप 2025 8 टीमों के बीच खेला जा रहा है. जिनमे से टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाएंगी. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम टॉप 2 में अपना स्थान बरकरार रखी हैं. वहीं लगातार दो मुकाबले हारने के बाद टीम इंडिया को सेमीफाइन में अपनी जगह बनाने के लिए अब कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.

तीसरे स्थान पर टीम इंडिया

वहीं टीम इंडिया के लिए राहत वाली बात ये है कि लगातार दो मुकाबले हारने के बाद भी भारतीय टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है.महिला विश्व कप अंक तालिका में भारत की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। भारतीय टीम की 0.682 की बेहतर रन रेट है जिसकी वजह से उनके स्थान में बदलाव नहीम आया है.हालांकि बेहतर रन रेट होने के बाद भी भारतीय टीम को अब सेमिफाइनल में जगह बनाने के लिए अगामी मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी.

सेमीफ़ाइनल में कैसे पहुंचेगी भारतीय टीम

अब सवाल यह है कि भारतीय महिला टीम को विश्व कप फ़ाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा. इसके लिए उन्हें 19 अक्टूबर को इंग्लैंड 23 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड और 25 अक्टूबर को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अपने मैच जीतने होंगे. इन तीनों मैचों में जीत से सेमीफ़ाइनल में सीधे प्रवेश सुनिश्चित हो जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इन तीनों मैचों में जीत से उन्हें 10 अंक मिलेंगे और उनका रन रेट भी बेहतर है.

अगर टीम इंडिया अपने अगले तीन मैचों में से कोई भी दो हार जाती है तो उसका महिला विश्व कप का सफ़र ख़त्म हो जाएगा. हालांकि अगले तीन मैचों में से दो जीतने से उनकी उम्मीदें ज़िंदा रहेंगी. हालांकि दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के प्रदर्शन पर भी नज़र रखनी होगी. यानी उस स्थिति में आठवें नंबर पर स्थिति अगर-मगर में फंस सकती है.

Ind vs WI 2nd Test Match: जसप्रीत बुमराह का अंपायर पर पलटवार, जॉन कैम्पबेल का पूरा हुआ शतक

Advertisement