Home > खेल > ICC ODI Ranking: सीरीज जीतने पर भी ऑस्ट्रेलिया को हुआ बड़ा नुकसान, नंबर-3 पर खिसके कंगारू, जानिए टीम इंडिया की रैंकिंग

ICC ODI Ranking: सीरीज जीतने पर भी ऑस्ट्रेलिया को हुआ बड़ा नुकसान, नंबर-3 पर खिसके कंगारू, जानिए टीम इंडिया की रैंकिंग

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज को कंगारुओं ने 2-1 से अपने नाम किया. भले ही ऑस्ट्रेलिया ने ये सीरीज जीत ली हो, लेकिन इसके बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया को दोहरा नुकसान हुआ है.

By: Pradeep Kumar | Last Updated: October 26, 2025 1:45:13 PM IST



ICC ODI RANKING: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज अब खत्म हो गई है. इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की धमाकेदार पारियों के दम पर शानदार कमबैक किया और 9 विकेट से सिडनी वनडे में जीत हासिल की. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से इस वनडे सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया. भले ही ऑस्ट्रेलिया ने ये सीरीज जीत ली हो, लेकिन इसके बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया को दोहरा नुकसान हुआ है. ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज जीतने के बाद ICC ODI Rankings में नंबर-2 से खिसक कर नंबर-3 पर पहुंच गई है. 

ऑस्ट्रेलिया को हुआ डबल नुकसान

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को डबल नुकसान उठाना पड़ा. अब आप सोचेंगे कि ऐसा कैसे हो गया? क्योंकि कोई भी टीम सीरीज जीतती है तो उसे फायदा होता है. यहां तो ऑस्ट्रेलिया को नुकसान हो गया. दरअसल इस सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ICC ODI Rankings में नंबर-2 का स्थान हासिल कर लिया था, क्योंकि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के 110 अंक हो गए थे, लेकिन जैसे ही ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे मैच में हार मिली वैसे ही उनके अंक घटकर 109 रह गए और वो  ICC ODI Rankings में नंबर-2 से नीचे फिसलकर नंबर-3 पर पहुंच गई. वहीं ICC ODI RANKINGS में अब न्यूज़ीलैंड की टीम 110 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, तो वहीं भारतीय 122 अंकों के साथ नंबर-1 की पोजिशन पर काबिज है.

ये भी पढ़ें- Kolkata Knight Riders: IPL 2026 से पहले KKR का बड़ा ऐलान, रोहित शर्मा के जिगरी दोस्त को बनाया हेड कोच

इसके अलावा इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पास बेहतरीन मौका था टीम इंडिया का वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने का, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली की धमाकेदार पारियों ने कंगारुओं के अरमानों पर पानी फेर दिया और सिडनी में भारत को जीत दिला दी. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को यहां पर डबल झटका लग गया.

ये भी पढ़ें- Virat Kohli Record: विराट कोहली ने बनाया ‘महा’रिकार्ड, सचिन तेंदुलकर-कुमार संगकारा जैसे दिग्गज़ों को छोड़ा पीछे

टीम इंडिया है नंबर-1

इससे पहले जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दोनो मैच हार गई थी तब टीम इंडिया के 121 अंक हो गए थे. ऐसे में आखिरी वनडे मैच में जीत के बाद अब भारतीय टीम 122 अंकों पर पहुंची गई है. भारतीय टीम लंबे समय से वनडे और टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 पर कायम है. 

Advertisement