Hardik Mahieka Relationship: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. कुछ दिन पहले हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में उनकी कथित गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा भी नज़र आईं. उस पोस्ट के बाद लोगों ने कहा कि अब ये साफ़ हो गया है कि हार्दिक पांड्या माहिका के साथ रिलेशनशिप में हैं. अब, माहिका और हार्दिक का एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हार्दिक-माहिका का वीडियो
हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपना और माहिका शर्मा का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में माहिका और हार्दिक पांड्या एक कार धोते नज़र आ रहे हैं. हार्दिक पांड्या कपड़े से कार साफ़ कर रहे हैं, जबकि माहिका कार पर पानी डाल रही हैं. जब दोनों कार धो रहे होते हैं, तो माहिका हार्दिक के पास आती हैं और उनके गाल पर किस करती हैं. इसके बाद, माहिका हार्दिक पर पानी भी डालती हैं.
बेटे अगस्त्य के साथ नज़र आए हार्दिक
हार्दिक ने पोस्ट में कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें कथित तौर पर उनकी निजी ज़िंदगी के कुछ पसंदीदा पल कैद हैं. उन्होंने अपने बेटे अगस्त्य और अपने पेट डॉग की तस्वीरें भी शेयर कीं. उन्होंने अपनी और माहिका की समुद्र में तैरते हुए एक तस्वीर भी शेयर की. दोनों का एक मज़ेदार पल भी सामने आया. तस्वीरों में दोनों समुद्र में रोमांटिक पोज़ में और क्रायोथेरेपी रूम में मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 11:11 बजे के खास समय पर ली गई यह बीच फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
फैंस के कमेंट्स
हार्दिक और माहिका के इस वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने कमेंट किए हैं. लोगों ने दिल वाले इमोजी बनाकर अपने पसंदीदा कपल पर प्यार बरसाया है. एक यूज़र ने लिखा कि हार्दिक भैया, अपना पानी बर्बाद मत करो. एक अन्य ने लिखा कि भाई, मैं एक साल तक चुप था. अब भाई, मैंने वापसी कर ली है. माहिका की बात करें तो माहिका शर्मा, हार्दिक से सात साल छोटी हैं. माहिका एक सफल मॉडल हैं और कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी हैं.