Home > खेल > मोहम्मद सिराज को चप्पल…, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर भारतीय गेंदबाज को लेकर ऐसा क्या कहा? मच गया हंगामा

मोहम्मद सिराज को चप्पल…, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर भारतीय गेंदबाज को लेकर ऐसा क्या कहा? मच गया हंगामा

Ind vs Eng:दरअसल, ब्रॉड सिराज के प्रदर्शन और उनके कार्यभार से काफ़ी प्रभावित हैं। उन्होंने उन्हें चप्पल देने की बजाय आराम देने की वकालत की है।

By: Divyanshi Singh | Published: August 3, 2025 3:50:36 PM IST



Ind vs Eng: मोहम्मद सिराज को चप्पल दो। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड ने टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ के बारे में यह बात कही है। लेकिन क्यों? ब्रॉड के ऐसा कहने के पीछे क्या वजह है? वह क्या कहना चाहते हैं? अच्छी बात यह है कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने तंज कसने के लिए कुछ नहीं कहा है। बल्कि, उन्होंने सिराज की तारीफ़ की है। अब आप सोच रहे होंगे कि चप्पल देने की बात करके कोई उनकी तारीफ़ कैसे कर सकता है? दरअसल, ब्रॉड सिराज के प्रदर्शन और उनके कार्यभार से काफ़ी प्रभावित हैं। उन्होंने उन्हें चप्पल देने की बजाय आराम देने की वकालत की है।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्या कहा ?

जब आप स्टुअर्ट ब्रॉड के मोहम्मद सिराज को दिए गए बयान को जानेंगे तो चीज़ें और साफ़ हो जाएँगी। इंग्लैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ने भारतीय पेसर के बारे में कहा कि इस टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने जितने ओवर फेंके हैं, उसके बाद वह एक लंबे ब्रेक के हक़दार हैं। उन्हें स्विमसूट और चप्पल देकर कुछ हफ़्तों के लिए बीच पर भेज देना चाहिए, ताकि वह थकान से उबर सकें।

ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज़ हैं। 1991-92 में कपिल देव के बाद, वह एक साल के अंदर खेली गई दो टेस्ट सीरीज़ में 150 से ज़्यादा ओवर फेंकने वाले दूसरे भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हैं। यह न सिर्फ़ सिराज की टीम के प्रति ज़िम्मेदारियों को दर्शाता है, बल्कि उनके कार्यभार को भी दर्शाता है।

IND VS ENG 5th Test: रविंद्र जड़ेजा के लिए इंग्लैंड के इस शख्स ने बदली टी-शर्ट, वायरल हो रहा है खूबसूरत वीडियो

इस टेस्ट सीरीज़ में विकेट लेने के मामले में वह नंबर 1

सिराज के प्रदर्शन की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में विकेट लेने के मामले में वह नंबर 1 हैं। बुमराह की अनुपस्थिति में ओवल टेस्ट में सिराज की ज़िम्मेदारी और बढ़ जाती है। आप उनके गेंदबाज़ी के आंकड़ों को देखकर अंदाज़ा लगा सकते हैं कि वह इस ज़िम्मेदारी को कितनी गंभीरता से लेते हैं। जब सिराज टेस्ट में बुमराह के साथ खेलते हैं, तो उनका गेंदबाज़ी औसत 35 का होता है। लेकिन, बुमराह के बिना टेस्ट मैच में उन्हीं सिराज का गेंदबाज़ी औसत 25.74 का होता है।

India vs England 5th Test: क्या बारिश डालेगी मुकाबले में खलल ? जानें ओवल में कैसा रहेगा चौथे दिन का मौसम

Tags:
Advertisement