India National Cricket Team: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कोच गौतम गंभीर की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन को संन्यास लेने के लिए मजबूर करने वाला माहौल बनाया.
गंभीर के कोच बनने से हुए विवाद
तिवारी ने Inside Sport को बताया कि अगर सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं, अगर अश्विन मौजूद हैं, अगर रोहित मौजूद हैं, तो इन खिलाड़ियों ने इतना क्रिकेट खेला है कि ये खिलाड़ी हेड कोच या अन्य स्टाफ से कहीं ज़्यादा स्थापित हैं. अगर ये लोग किसी बात से सहमत नहीं होते, तो सवाल उठाते हैं. आपने बस यह सुनिश्चित किया है कि ये खिलाड़ी टीम में न हों. मैंने देखा है कि जब से इस कोच ने यह पद संभाला है, तब से कई विवाद पैदा हुए हैं.
उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है वह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है. मेरा मानना है कि जब से वह हेड कोच हैं, अश्विन ने संन्यास ले लिया है. रोहित और विराट ने भी ऐसा किया है. कुछ और भी हुआ है, जैसे खिलाड़ियों को अप्रत्याशित रूप से टीम में शामिल करना और फिर सीधे शुरुआती वनडे में शामिल कर लेना. हमने देखा है कि गंभीर लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं.
रोहित-कोहली ने दी भारतीय क्रिकेट को ऊंचाई
मेरा मानना है कि जो परिस्थितियां बनी हैं, जो माहौल बना है, और इन खिलाड़ियों पर जो दबाव है. रोहित और विराट भारतीय क्रिकेट के बेमिसाल सेवक रहे हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. हमने देखा है कि जो खिलाड़ी अपने तन-मन-धन से खेलते हैं, उन्होंने अपना सब कुछ दिया होता है. अगर इन खिलाड़ियों को लगता है कि चीज़ें उनकी छवि को प्रभावित कर रही हैं और ड्रेसिंग रूम में उनकी अब ज़रूरत नहीं है, तो वे संन्यास लेने पर विचार कर सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि मेरा मानना है कि वे खेलना चाहते हैं. मुझे लगता है कि गंभीर इन दोनों खिलाड़ियों को न खिलाने का इतना बड़ा फैसला नहीं लेंगे क्योंकि टेस्ट फॉर्मेट में कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि ये दोनों शानदार रहे हैं. अगर गौतम इन दोनों को वर्ल्ड कप की योजना में शामिल नहीं करते हैं, तो यह वाकई एक गलत फैसला होगा.
रोहित शर्मा और विराट कोहली आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए भारत की वनडे टीम का हिस्सा हैं. शुभमन गिल को रोहित शर्मा की जगह कप्तानी मिली है.