Home > खेल > भारत में टीवी पर देख नहीं पाएंगे FIFA World Cup 2026 का क्वालीफायर मैच, FanCode पर देखें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

भारत में टीवी पर देख नहीं पाएंगे FIFA World Cup 2026 का क्वालीफायर मैच, FanCode पर देखें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

FIFA World Cup 2026: भारत में फीफा विश्व कप 2026 के अफ्रीकी क्वालीफायर्स का मैच FanCode और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

By: Sohail Rahman | Published: September 6, 2025 3:37:17 PM IST



FIFA World Cup 2026 CAF Qualifiers Live Streaming: फीफा विश्व कप 2026 के अफ्रीकी क्वालीफायर्स (FIFA World Cup 2026 African qualifiers) का रोमांच एक बार फिर शुरू हो गया है। इस बार भी अफ्रीकी टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। क्वालीफायर्स का प्रारूप सरल है, लेकिन टीमों की संख्या और मैचों की अधिकता इसे बेहद रोचक बनाती है। कुल 54 राष्ट्रीय फुटबॉल टीमों (54 national football teams) को नौ ग्रुपों में बांटा गया है और प्रत्येक ग्रुप में छह टीमें हैं। छह अंकों के लिए मुकाबला हर टीम के लिए बेहद अहम है। इन नौ ग्रुपों में शीर्ष पर रहने वाली टीमों को सीधे 2026 विश्व कप में जगह मिलेगी, जिसकी मेजबानी कनाडा (Canada), मैक्सिको(mexico) और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) संयुक्त रूप से करने जा रहे हैं।

दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को भी मिलेगा मौका

साथ ही, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को भी मौका मिलेगा, क्योंकि नौ में से सर्वश्रेष्ठ चार उपविजेता टीमें सीएएफ प्ले-ऑफ के माध्यम से अंतर-परिसंघ प्ले-ऑफ में जगह बनाने की कोशिश करेंगी। वर्तमान में, मिस्र (मोहम्मद सलाह के नेतृत्व में), डीआर कांगो, दक्षिण अफ्रीका, केप वर्डे, मोरक्को, गैबॉन, अल्जीरिया, ट्यूनीशिया और घाना अपने-अपने ग्रुपों में शीर्ष पर हैं। ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर हम इन मैचों को कहां लाइव देख सकते हैं। हालांकि, आपको बताते चलें कि भारत में FIFA विश्व कप 2026 CAF क्वालीफायर्स (FIFA World Cup 2026 CAF Qualifiers) का कोई आधिकारिक प्रसारणकर्ता (Official broadcasters) नहीं है। यानी, इन मैचों का सीधा प्रसारण टीवी चैनलों पर उपलब्ध नहीं होगा।

Pakistan Team: ओपनिंग सेरेमनी में शामिल नहीं होगी पाकिस्तानी टीम, भारत आने से किया इंकार

लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें? (How to watch live streaming?)

हालांकि, फुटबॉल के दीवानों के लिए बेहद खुशी की खबर है कि फीफा विश्व कप 2026 के अफ्रीकी क्वालीफायर्स का मैच आप लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इसके लिए भारतीय दर्शक FanCode ऐप और वेबसाइट पर मैच पास या टूर पास खरीदकर इन मैचों का आनंद ले सकते हैं। वहीं, जिनके पास अनलिमिटेड लाइव स्ट्रीम पास (Unlimited Live Stream Pass) है, वे भी CAF क्वालीफायर्स को लाइव देख सकेंगे।

Asia Cup 2025 में 5 खिलाड़ियों को खेलने का नहीं मिलेगा मौका, हिला देगी अंदर की बात

Advertisement