Home > खेल > 1xBet मनी लॉन्ड्रिंग केस: रैना-धवन पर ED का बड़ा एक्शन, जब्त की 11.14 करोड़ की संपत्ति; जानें पूरा मामला?

1xBet मनी लॉन्ड्रिंग केस: रैना-धवन पर ED का बड़ा एक्शन, जब्त की 11.14 करोड़ की संपत्ति; जानें पूरा मामला?

1xBet money laundering case: ED ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

By: Shubahm Srivastava | Published: November 6, 2025 6:53:20 PM IST



Cricketers Assets Seized: मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक बड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी ने दोनों की कुल 11.14 करोड़ की चल-अचल संपत्ति अस्थायी रूप से जब्त कर ली है. यह कार्रवाई अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet और इसके सहयोगी ब्रांडों 1xBat व 1xBat Sporting Lines से जुड़ी जांच के तहत हुई है.

रैना-धवन पर ED का बड़ा एक्शन

ED के अनुसार, सुरेश रैना की ₹6.64 करोड़ की म्यूचुअल फंड निवेश और शिखर धवन की ₹4.5 करोड़ की अचल संपत्ति जब्त की गई है. जांच में पाया गया कि दोनों क्रिकेटरों ने विदेशी संस्थाओं के साथ विज्ञापन समझौते किए थे ताकि वे इन सट्टेबाजी ब्रांडों को भारत में प्रमोट कर सकें. एजेंसी का दावा है कि उन्हें इन गतिविधियों की अवैध प्रकृति की जानकारी थी, फिर भी उन्होंने वित्तीय लाभ के लिए इसका प्रचार किया.

क्रिकेट के दिग्गजों से लेकर बॉलीवुड हस्तियों से भी हो चुकी है पूछताछ

इसी मामले में ED ने अन्य पूर्व क्रिकेटरों युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा, साथ ही बॉलीवुड हस्तियों जैसे सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, मिमी चक्रवर्ती (पूर्व सांसद) और अंकुश हाजरा से भी पूछताछ की है. जांच में यह सामने आया कि इन सभी को किए गए भुगतान विदेशी संस्थाओं के माध्यम से किए गए थे ताकि पैसों के स्रोत को छिपाया जा सके.

INDIA vs AUSTRALIA: टीम इंडिया ने चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से रौंदा, T-20 सीरीज में बनाई 2-1 की अजेय बढ़त

1000 करोड़ से अधिक का मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट

ED की जांच देशभर की कई FIR पर आधारित है, जिनमें 1xBet के संचालकों पर अवैध सट्टेबाजी और धन शोधन के आरोप हैं. एजेंसी ने बताया कि यह नेटवर्क भारतीय यूजर्स से पैसा जुटाने के लिए 6000 से अधिक म्यूल अकाउंट्स और बिना जांच वाले पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करता था. अनुमान है कि इससे 1000 करोड़ से अधिक का मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट संचालित हुआ.

हाल ही में ED ने चार पेमेंट गेटवे पर छापेमारी कर ₹4 करोड़ नकद और 60 बैंक खाते फ्रीज किए. एजेंसी ने जनता को ऐसे प्लेटफॉर्म से दूर रहने और किसी भी संदिग्ध प्रचार या लेनदेन की तुरंत सूचना देने की अपील की है.

WPL 2026 Retentions Live: कौन रहेगा टीम में, कौन जाएगा नीलामी में? यहां देखें वूमेन प्रीमियर लीग का 2026 का रिटेंशन

Advertisement