Home > खेल > IND vs PAK Semifinal: ‘आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं…’ भारत-पाक सेमिफाइनल से पहले बड़ा बवाल, मैच के स्पांसर ने किया ऐसा काम, शहबाज-मुनीर को लगा झटका

IND vs PAK Semifinal: ‘आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं…’ भारत-पाक सेमिफाइनल से पहले बड़ा बवाल, मैच के स्पांसर ने किया ऐसा काम, शहबाज-मुनीर को लगा झटका

EaseMyTrip: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 को बड़ा झटका लगा है। 31 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच से पहले, प्रायोजकों ने इस लीग से हाथ खड़े कर दिए हैं।

By: Divyanshi Singh | Last Updated: July 30, 2025 2:59:38 PM IST



India vs Pakistan in WCL Semi-Finals: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 को बड़ा झटका लगा है। 31 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच से पहले, प्रायोजकों ने इस लीग से हाथ खड़े कर दिए हैं। उन्होंने इस सेमीफाइनल मैच से हटने का फैसला किया है। उनका यह फैसला पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर है। उनका कहना है कि आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते। भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच सेमीफाइनल मैच होगा या नहीं, इस पर अभी भी संशय बना हुआ है, अब एज़माई ट्रिप के इस बड़े कदम ने इस लीग को बड़ा झटका दिया है।

EaseMyTrip ने उठाया बड़ा कदम

WCL 2025 के अहम मुकाबले में भारत चैंपियंस ने वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, पाकिस्तान पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है। अब दोनों टीमों के बीच 31 जुलाई को पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इससे पहले, एज़माई ट्रिप ने इस सेमीफाइनल मैच से हटने का फैसला किया है। EzMyTrip के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने घोषणा की है कि EzMyTrip भारत और पाकिस्तान के बीच WCL 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच से नहीं जुड़ेगा।

इस दौरान उन्होंने कहा, “आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते।” उन्होंने कहा कि वह भारत के साथ खड़े हैं और ऐसे किसी भी आयोजन की आलोचना करते हैं जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ संबंधों को सामान्य बनाने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि मैच से हटने का फैसला प्रशंसकों की भावनाओं को देखते हुए लिया गया है। निशांत ने कहा कि प्रशंसकों ने अपनी बात रखी है और हम उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं।

भारत के साथ है EaseMyTrip 

EaseMyTrip के सह-संस्थापक ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हैं। आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। हालाँकि, पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सेमीफाइनल कोई साधारण मैच नहीं है, आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते। EaseMyTrip भारत के साथ है। हम ऐसे किसी भी आयोजन का समर्थन नहीं कर सकते जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ संबंधों को सामान्य बनाने की कोशिश करता हो।” इस दौरान उन्होंने कहा, “कुछ चीज़ें खेल से भी बड़ी होती हैं। देश पहले, व्यापार बाद में, हमेशा।”

इधर भारत ने कराया ड्रॉ उधर ऑस्ट्रेलिया ने किया कमाल, वेस्टइंडीज का किया ऐसा हाल, देख क्रिस गेल भी दंग

भारत-पाकिस्तान मैच रद्द

इससे पहले 20 जुलाई को भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने WCL 2025 के लीग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद यह मैच रद्द कर दिया गया था। इसके बाद WCL के आयोजकों ने भारतीय प्रशंसकों से माफ़ी भी मांगी थी।

Gautam Gambhir Fight: ‘तुम नहीं बताओगे, क्‍या करना है…’, आखिर किस बात को लेकर गंभीर और क्यूरेटर के बीच हुई तीखी बहस, आग की तरह…

Advertisement