Lionel Messi: लियोनेल मेस्सी को दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है और उनकी कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम ने फ्रांस को हराकर 2022 का FIFA वर्ल्ड कप खिताब जीता था. उन्होंने फुटबॉल के मैदान पर ऐसी शोहरत हासिल की है जो बहुत कम खिलाड़ियों को मिलती है. मेस्सी पहले 2011 में भारत आए थे. अब 14 साल बाद उन्होंने फिर से भारतीय धरती पर कदम रखा है. जैसे ही मेस्सी कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचे, फैंस खुशी से झूम उठे, नाचने लगे और जश्न मनाने लगे. उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह था.
‘मैं मेस्सी को देखने के लिए अपनी पत्नी को तलाक दे सकता हूं’ नेपाली फैन
नेपाल से आए एक फैन ने जो लियोनेल मेस्सी को देखने के लिए भारत आया था. ANI से बात करते हुए कहा कि मेस्सी को देखना उसका सपना था और उसने सिर्फ़ उन्हें देखने के लिए टिकट खरीदा था. उसने अपने परिवार अपने पिता मां और भाई का भी ज़िक्र किया है. जिन्होंने उसे यहां आने और अपना सपना पूरा करने की इजाजत दी. फैन ने मज़ाक में यह भी कहा कि वह मेस्सी को देखने के लिए अपनी पत्नी को तलाक भी दे सकता है. उसने कहा कि वह कॉलेज छोड़कर मेस्सी को देखने के लिए इतनी दूर आया है.
#WATCH | Kolkata, West Bengal | A fan of star footballer Lionel Messi says, “… I am from Nepal… It is one of my dreams to see Messi… Thanks to India from Nepal… I have bought tickets just to see Messi… I also want to mention my family, my father, mother, and brother,… pic.twitter.com/WwB6zTewIF
— ANI (@ANI) December 12, 2025
कोलकाता के बाद लियोनेल मेस्सी हैदराबाद जाएंगे
लियोनेल मेस्सी कोलकाता पहुंच गए है, जहां वह सॉल्ट लेक स्टेडियम में एक इवेंट में हिस्सा लेंगे. इस इवेंट में उनके पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली, बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने की उम्मीद है. वह अपनी एक मूर्ति का अनावरण भी करेंगे. उसके बाद वह हैदराबाद के लिए रवाना होंगे.