Categories: खेल

Cameron Green: करियर का पहला शतक और बना डाला इतिहास! कैमरून ग्रीन ने किसका तोड़ा रिकॉर्ड? ये रहे 5 सबसे तेज शतक

Cameron Green century: कैमरून ग्रीन के वनडे करियर का यह पहला शतक था और उन्होंने पहली बार में रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। उन्होंने यह शतक 47 गेंदों पर पूरा किया जो ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे में दूसरा सबसे तेज़ शतक है। वहीँ पहले नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं जिन्होंने 40 गेंदों पर शतक जड़ा था।

Published by Shivani Singh

Australian player Cameron Green: क्रिकेट जगत में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का तूफ़ान देखने को मिला है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के इस उभरते हुए सितारे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में कहर बरपा दिया है। कैमरन ग्रीन ने इस मैच में शतक जड़कर अपनी काबिलियत का परिचय दिया है। उन्होंने न सिर्फ़ शतक जड़ा बल्कि चौके-छक्के लगाकर एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उनके अलावा इस मैच में ट्रैविस हेड और मिशेल मार्श ने भी शतक जड़े, लेकिन ग्रीन का शतक इन दोनों की पारियों पर भारी पड़ा और यादगार रहा।

आपको बता दें कि इस मैच में कैमरून ग्रीन ने इस मैच में 55 गेंदों पर 118 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह चौके और आठ छक्के लगाए। उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में दो विकेट खोकर 431 रन बनाने में सफल रही।

Related Post

कैमरून ग्रीन के करियर का पहला शतक

आपको बताते चलें कि ग्रीन के वनडे करियर का यह पहला शतक था और उन्होंने पहली बार में रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। उन्होंने यह शतक 47 गेंदों पर पूरा किया जो ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे में दूसरा सबसे तेज़ शतक है। वहीँ पहले नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं जिन्होंने 40 गेंदों पर शतक जड़ा था। कैमरून ग्रीन, तीसरे नंबर पर आए और आते ही उन्होंने बल्ले से अपनी पहचान दे दी। कैमरून ने अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से सबको हैरान कर दिया। पहले मार्श और फिर एलेक्स कैरी ने उनका साथ दिया। कैरी 37 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे।

दक्षिण अफ्रीका का कोई भी गेंदबाज ग्रीन के तूफान को नहीं रोक सका। दोनों के बीच 164 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें से 105 रन अकेले ग्रीन ने और बाकी कैरी ने बनाए।

Asia Cup 2025 तय समय से शुरू होगा या नहीं? आखिर किसने डाला टीम इंडिया को संकट में

ऑस्ट्रेलिया की 5 सबसे तेज सेंचुरी 

अगर हम ऐसे 5 सबसे तेज वनडे शतक की बात करें तो कैमरून ग्रीन से पहले ग्लेन मैक्सवेल के नाम सबसे तेज शतक दर्ज है जी हाँ ग्लेन मैक्सवेल ने महज 40 गेंदों में शतक ठोककर ऑस्ट्रेलिया के वनडे इतिहास में सबसे तेज शतक ठोकने वाले खिलाड़ी हैं।  

इसके बाद कैमरून ग्रीन इस सूचि में दूसरे स्थान पर आ गए हैं जिन्होंने ग्लेन मैक्सवेल के बाद जगह बनाई है उन्होंने हाल ही 47 गेंदों में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के वनडे इतिहास में दुसरा सबसे तेज शतक जड़ा है। तीसरे स्थान पर भी ग्लेन मैक्सवेल ही हैं जिन्होंने 52 गेंदों तीसरी सबसे तेज सेंचुरी जड़ी है। चौथे स्थान पर जेम्स फॉल्कनर हैं जिन्होंने 57 गेंदों में चौथी सबसे तेज सेंचुरी जड़ी है इसके बाद पांचवी सबसे तेज सेंचुरी ट्रेविस हेड की है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 59  गेंदों में सेंचुरी लगायी है। 

5 वनडे 0 टी20 फिर भी बना ली इतनी प्रॉपर्टी, क्या है Cheteshwar Pujara के कमाई का जरिया?

Shivani Singh
Published by Shivani Singh

Recent Posts

बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा…ये क्या बोल गईं दिव्या खोसला, T-Series के मालिक से तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी

Divya Khossla News: दिव्या खोसला हाल में ऐसा स्टेटमेंट दिया है, जो बॉलीवुड के फैंस…

December 5, 2025

5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर! IndiGo दे रहा रिफंड, ऐसे करें अप्लाई

IndiGo Operationl Crisis: IndiGo 500 उड़ानें रद्द! 5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने…

December 5, 2025

Shani Mahadasha Effect: शनि की महादशा क्यों होती है खतरनाक? जानें इसके प्रभाव को कम करने के उपाय

Shani Mahadasha Effects: शनि को न्याय का देवता और कर्मों का फल देने वाला ग्रह…

December 5, 2025

DDLJ के हुए 30 साल पूरे , लंदन में लगा ऑइकोनिक ब्रॉन्ज स्टैच्यू, फोटोज हुईं वायरल

DDLJ Completes 30 Years: फिल्म DDLJ के 30 साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर…

December 5, 2025