Home > खेल > Mahmudul Hasan Joy: कौन है बांग्लादेशी बल्लेबाज़ महमूदुल हसन जॉय? जिन्होंने 171 रनों की पारी खेल उड़ाए आयरलैंड के होश

Mahmudul Hasan Joy: कौन है बांग्लादेशी बल्लेबाज़ महमूदुल हसन जॉय? जिन्होंने 171 रनों की पारी खेल उड़ाए आयरलैंड के होश

BAN vs IRE: सिलहट के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 286 रन बनाए. इसके बाद बांग्लादेश को  जॉय और शादमान इस्लाम ने शानदार शुरुआत दिलाई. महमूदुल हसन जॉय ने तो 171 रनों की दमदार पारी खेली.

By: Pradeep Kumar | Published: November 13, 2025 1:30:58 PM IST



Mahmudul Hasan Joy: बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाज़ महमूदुल हसन जॉय ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा. ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक रहा. सिलहट के मैदान पर महमूदुल हसन जॉय ने जमकर बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शाट्स लगाए और आयरलैंड के गेंदबाज़ों को अपनी क्लास दिखाई. एक तरफ से महमूदुल हसन जॉय बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो दूसरे छोर से  शादमान इस्लाम भी दमदार पारी खेल रहे थे. इन दोनों ने मिलकर बांग्लादेश के लिए 150 से ज़्यादा रनों की साझेदारी की.

कैसी रही महमूदुल हसन जॉय का पारी?

सिलहट के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 286 रन बनाए. इसके बाद बांग्लादेश को  जॉय और शादमान इस्लाम ने शानदार शुरुआत देते हुए 169 रनों की साझेदारी कर दी. इस्लाम जहां 80 रन बनाकर आउट हो गए वहीं जॉय ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ दिया. ये टेस्ट क्रिकेट में महमूदुल हसन जॉय का दूसरा शतक रहा, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ उनकी ये पहली टेस्ट सेंचुरी रही. इससे पहले जॉय ने द.अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला सैंकड़ा लगाया था.

महमूदुल हसन जॉय के लिए क्यों खास रहा ये शतक?

आयरलैंड के खिलाफ महमूदुल हसन जॉय 171 रन बनाकर आउट हुए, इस दौरान उन्होंने 286 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 4 छक्के भी लगाए. ऐसे लग रहा था कि महमूदुल हसन जॉय अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ देंगे, लेकिन 171 रनों पर वो अपना विकेट गंवा बैठे. आयरलैंड के खिलाफ लगाया गया ये शतक महमूदुल हसन जॉय के लिए बेहद खास है, क्योंकि बांग्लादेश की धरती पर ये उनका पहला टेस्ट शतक है.

ये भी पढ़ें- IPL 2026 Trade Deal: मुंबई इंडियंस और अर्जुन तेंदुलकर का टूटेगा रिश्ता, तूफानी खिलाड़ी करेगा MI में वापसी!

कैसा रहा है महमूदुल हसन जॉय का करियर?

महमूदुल हसन जॉय के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने साल 2021 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक उन्होंने 19 टेस्ट मैच की 35 पारियों में 946 रन बनाए हैं. उन्होंने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 4 अर्धशतकों के साथ 2-2 शतक भी जड़े हैं. महमूदुल हसन जॉय का टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 171 रनों का है जो उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपनी इसी पारी में बनाया है.

ये भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले बदलेगा चैंपियन RCB का ठिकाना, इस मैदान पर 8 साल बाद खेले जाएंगे आईपीएल के मुकाबले!

 

Advertisement