Home > खेल > Vaibhav Suryavanshi creates History: महज़ 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, संभालेंगे ये पद

Vaibhav Suryavanshi creates History: महज़ 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, संभालेंगे ये पद

भारत अंडर-19 और IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद वैभव सूर्यवंशी को Ranji Trophy 2025-26 के लिए बिहार का उप-कप्तान बनाया गया है. सिर्फ 14 साल की उम्र में इस युवा बल्लेबाज़ ने यह उपलब्धि हासिल की है.

By: Sharim Ansari | Published: October 13, 2025 2:04:57 PM IST



Bihar Cricket Association: भारत के स्टार युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीज़न के पहले दो राउंड के लिए बिहार का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी सीज़न 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और बिहार की कमान सकीबुल गनी संभालेंगे, जबकि सूर्यवंशी पहले दो राउंड के लिए उप-कप्तान होंगे.

सूर्यवंशी को कप्तान बनाने का फैसला तब लिया गया जब बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के आदेश के बाद two-member panel में शामिल होने के लिए शार्ट नोटिस पर एक चयनकर्ता की नियुक्ति करनी पड़ी.

गौरतलब है कि सूर्यवंशी का उप-कप्तान के पद पर उदय इस युवा खिलाड़ी के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत अंडर-19 टीम के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद हुआ. ब्रिस्बेन में शतक जड़ने और सीरीज़ में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त होने से सूर्यवंशी ने अपनी दावेदारी मज़बूत कर ली.

यह भी पढ़ें: Ind vs WI 2nd Test Match: जसप्रीत बुमराह का अंपायर पर पलटवार, जॉन कैम्पबेल का पूरा हुआ शतक

सूर्यवंशी का अब तक का फर्स्ट-क्लास करियर

वैभव सूर्यवंशी के अब तक के फर्स्ट-क्लास करियर की बात करें तो, 14 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने करियर में अब तक पांच फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं. इन पांच मैचों में इस युवा खिलाड़ी ने 100 रन बनाए हैं, जिसमें 10 की औसत और 41 का हाई स्कोर शामिल है.

इसके अलावा, सूर्यवंशी ने भारत अंडर-19 टीम की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया. उन्होंने वनडे मैचों में सबसे तेज़ युवा शतक जड़ा. इसके अलावा, इस स्टार बल्लेबाज़ ने IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) में भी अपनी छाप छोड़ी. राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए सूर्यवंशी गुजरात टाइटन्स के खिलाफ एक असाधारण शतक के बाद मेंस टी20 में सबसे कम उम्र के शतकवीर बने, और वह रणजी ट्रॉफी की अगली सीरीज में भी अपनी इसी फॉर्म को बरकरार रखने की उम्मीद करेंगे.

बिहार रणजी ट्रॉफी टीम 2025-26

पीयूष कुमार सिंह, भास्कर दुबे, साकिबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उप-कप्तान), अर्नव किशोर, आयुष लोहारुका, बिपिन सौरभ, आमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम, सचिन कुमार

यह भी पढ़ें: आखिरी ओवर की लास्ट गेंद फेंकते ही चली गई गेंदबाज की जान, क्रिकेट की पिच पर पसरा मातम

Advertisement