Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 विवाद जारी है। वहीं भारत-पाकिस्तान को एक एक ही ग्रुप में रखे जाने से बवाल मच गया है। जहां सरकार और बीसीसीआई से इस टूर्नामेंट के भारत-पाक मुकाबले को बहिष्कार करने की मांग उठ रही है। वहीं एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) टूर्नामेंट के तैयारियों में पूरी तरह से जुटी हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की अगुवाई वाली एसीसी ने टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा पहले ही कर दी थी। अब टूर्नामेंट के आयोजन स्थल की घोषणा कर दी गई है, जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।
एशिया कप के कार्यक्रम का ऐलान
बता दें 26 जुलाई को एशिया कप के कार्यक्रम का ऐलान किया गया। कार्यक्रम के अनुसार यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। हालांकि भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है लेकिन पाक के साथ चल रहे विवाद के कारण इसका आयोजन स्थल बदलना पड़ा और इसे संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। 2 अगस्त को एसीसी ने घोषणा की कि टूर्नामेंट के सभी 19 मैच अबू धाबी और दुबई में खेले जाएँगे।
Most Runs in Test series: सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके शुभमन गिल, आखिर किसने किया एक सीरिज में सबसे ज्यादा रन बनाने का…
कब होगा भारत-पाक मैच
बता दें टूर्नामेंट के आगाज 9 सितंबर को अफ़ग़ानिस्तान और हांगकांग के बीच मैच से होगी। ग्रुप-बी का यह मैच अबू धाबी के शेख़ ज़ायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के ख़िलाफ़ खेलेगी और यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। ग्रुप-ए में टीम इंडिया अपने 2 मैच दुबई में खेलेगी, जिसमें सबसे बड़ा मैच 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। अब यह मैच होगा या नहीं, यह आने वाले समय में पता चलेगा। भारतीय टीम का तीसरा ग्रुप मैच 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के ख़िलाफ़ होगा।
Yuzvendra Chahal Divorce: ‘चेहरा खिंच जाता था, मैं डिप्रेशन में था…’, धनश्री से तलाक के बाद बोले युजवेंद्र चहल, बताई अंदर की बात
भारत में मैच किस समय शुरू होंगे?
इसी तरह, अगर भारत-पाकिस्तान सुपर-4 में पहुँच जाते हैं, तो दोनों टीमें 21 सितंबर को दुबई में एक बार फिर भिड़ेंगी। टूर्नामेंट का फ़ाइनल भी दुबई स्टेडियम में ही होगा। कुल मिलाकर, 19 में से 11 मैच दुबई में और बाकी 8 मैच अबू धाबी में होंगे। इसमें भी ग्रुप स्टेज के 12 में से 7 मैच अबू धाबी में होंगे, जबकि सुपर-4 के 6 में से 5 मैच दुबई में खेले जाएँगे। ये सभी मैच स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे और भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होंगे।