Home > खेल > क्या Asia Cup 2025 नहीं खेलेगा पाकिस्तान? पोस्टर से गायब हो गया पाक का कप्तान, मचा हंगामा

क्या Asia Cup 2025 नहीं खेलेगा पाकिस्तान? पोस्टर से गायब हो गया पाक का कप्तान, मचा हंगामा

Asia Cup 2025:एशिया कप के आधिकारिक प्रसारणकर्ता सोनी ने एक पोस्टर जारी किया, जिसमें भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के कप्तान नजर आए, लेकिन इस पोस्टर से पाकिस्तान गायब है। इसके बाद हंगामा मच गया है।

By: Divyanshi Singh | Published: June 27, 2025 12:31:59 PM IST



Asia Cup 2025:एशिया कप 2025 में तीन महीने का समय बचा है। इस टूर्नामेंट आयोजन भारत की मेजबानी में सितंबर में होना है। भले ही टूर्नामेंट में कुछ ही महिने बचे हो लेकिन टूर्नामेंट पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। अगर यह टूर्नामेंट सितंबर में नहीं होता है, तो इसके बाद इसका होना मुश्किल होगा, क्योंकि इसके बाद सभी टीमों का शेड्यूल पहले से ही काफी टाइट है। इस दौरान एशिया कप के आधिकारिक प्रसारणकर्ता सोनी ने एक पोस्टर जारी किया, जिसमें भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के कप्तान नजर आए, लेकिन इस पोस्टर से पाकिस्तान गायब है। इसके बाद हंगामा मच गया है। 

भारत सरकार से बात कर सकता है BCCI

अब खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एशिया कप 2025 को लेकर भारत सरकार से बात कर सकता है। सरकार से निर्देश मिलने के बाद ही बीसीसीआई इस पर आगे कोई फैसला लेगा कि भारत पाकिस्तान के साथ कब और कहां मैच खेल सकता है।

पहलगाम हमले के बाद बिगड़े थे रिश्ते

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया। भले ही दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम हो, लेकिन इसका असर क्रिकेट पर देखने को मिल रहा है। भारत को इस बार एशिया कप 2025 की मेजबानी करनी है। ऐसे में पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में कहां खेलेगा और उसका सामना भारत से होगा या नहीं, यह फैसला भारत सरकार से निर्देश मिलने के बाद ही लिया जा सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो हमें अभी इस बारे में पता नहीं है। महिला क्रिकेट अलग है, क्योंकि भारत-पाकिस्तान के मैचों को ज्यादा तवज्जो नहीं मिलती, लेकिन पुरुष क्रिकेट को करोड़ों लोग देखते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर संशय के बादल छाए हुए हैं। हम इस मामले पर सरकार से बात करेंगे।”

एशिया कप 2025 में क्या होने वाला है?

यह टूर्नामेंट सितंबर में भारत में होने वाला है। पाकिस्तान अपने मैच कोलंबो या दुबई में खेल सकता है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक पाकिस्तान के मैचों की मेजबानी की संभावना पर श्रीलंका क्रिकेट या अमीरात क्रिकेट बोर्ड से बात नहीं की है, जबकि अक्टूबर में भारत आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में 5 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान से भिड़ेगा। इसकी मेजबानी भी भारत कर रहा है और पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में होंगे।

विराट कोहली ने जल्दबाजी में क्यों लिया टेस्ट से संन्यास, सामने आई 5 बड़ी वजह

Advertisement