Home > खेल > Alana King 7 Wicket Haul: अलाना किंग का जादू इंदौर में चला, 7 विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 97 पर समेटा

Alana King 7 Wicket Haul: अलाना किंग का जादू इंदौर में चला, 7 विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 97 पर समेटा

AUS vs SA: होल्कर स्टेडियम में खेले गए विमेंस वर्ल्ड कप मैच में अलाना किंग ने 7 ओवर में 18 रन देकर 7 विकेट झटकते हुए इतिहास रच दिया. ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को मात्र 97 रनों पर समेटा और 16.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से जीत दर्ज की.

By: Sharim Ansari | Published: October 25, 2025 8:54:38 PM IST



Australia Beat South Africa: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 26वां मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया. अलाना किंग की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका पर 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए, दक्षिण अफ्रीका 24 ओवर में मात्र 97 रन पर ढेर हो गई. कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 26 गेंदों पर 31 रन, सिनालो जाफ्ता ने 17 गेंदों पर 29 रन और नादिन डी क्लार्क ने 23 गेंदों पर 14 रन बनाए. अन्य बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाईं.

अलाना किंग का शानदार प्रदर्शन

अलाना किंग ने दक्षिण अफ्रीका को 97 रनों पर रोकने में अहम भूमिका निभाई. दाएं हाथ की लेग स्पिनर ने 7 ओवर में दो मेडन फेंके और मात्र 18 रन देकर 7 खिलाड़ियों को आउट किया. मेगन स्कॉट, किम गार्थ और एश्ले गार्डनर ने एक-एक विकेट लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने 98 रनों का मामूली लक्ष्य 16.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. जॉर्जिया वॉल 38 गेंदों पर 38 रन और एनाबेल सदरलैंड 4 गेंदों पर 10 रन बनाकर नाबाद रहीं. फोएबे लिचफील्ड 5, एल्सी पेरी 0 और बेथ मूनी 41 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हुईं.

दोनों टीमें पहले से ही हैं सेमीफइनल में

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं. इसलिए सेमीफाइनल के नजरिए से इस मैच का ज्यादा महत्व नहीं था. ऑस्ट्रेलिया 13 अंकों के साथ पहले और दक्षिण अफ्रीका 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड 9 अंकों के साथ तीसरे और भारत 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. भारत और इंग्लैंड, दोनों के एक-एक मैच बाकी हैं, लेकिन उनके नतीजों से अंक तालिका में कोई बदलाव नहीं आएगा. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका अपने लीग मैच पहले ही पूरे कर चुके हैं.

Advertisement