Home > खेल > सब्जी वाला झोला लेकर एयरपोर्ट पहुंचे Abhishek Sharma! खिलाड़ियों ने उड़ाया मजाक, वीडियो वायरल

सब्जी वाला झोला लेकर एयरपोर्ट पहुंचे Abhishek Sharma! खिलाड़ियों ने उड़ाया मजाक, वीडियो वायरल

Abhishek Sharma का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अभिषेक शर्मा के एक रंगीन हैंडबैग की वजह से शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह उनका मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं.

By: Divyanshi Singh | Last Updated: October 31, 2025 1:03:19 PM IST



Abhishek Sharma Viral Video: भारतीय टीम 5 टी20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. भारतीय टीम का हिस्सा एशिया कप में कमाल का प्रर्दशन करने वाले बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी हैं. इसी बीच अभिषेक शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अभिषेक शर्मा के एक रंगीन हैंडबैग की वजह से शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह उनका मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं.

यह मज़ेदार नज़ारा टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज़ के दूसरे टी20 मैच के लिए गुरुवार 30 अक्टूबर को मेलबर्न पहुंचने के बाद देखने को मिला. 

वायरल हो रहा है वीडियो

अर्शदीप सिंह वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं क्या यह LV का बैग है, और क्या यह लिमिटेड एडिशन है? इस पर शुभमन गिल भी तुरंत कहते हैं कि यह लिमिटेड एडिशन बैग है और इसमें बहुत सारी लिमिटेसन भी हैं. 

BCCI ने भी शेयर किया वीडियो

वहीं BCCI ने भी एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें खिलाड़ी अभिषेक को चिढ़ाते हुए नज़र आ रहे हैं. तिलक वर्मा कहते हैं अभिषेक का बैग देखो भाई,  LV का कोलैब है.इसके बाद अभिषेक शर्मा खुद इस कोलैबोरेशन के बारे में बात करते हैं. वीडियो के अगले हिस्से में बैग पर बड़े अक्षरों में ‘LV’ लिखा हुआ दिखाया गया है.

यहां देखें वायरल वीडियो

सीरीज़ का पहला मैच ड्रॉ

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज़ का पहला मैच ड्रॉ रहा. भारतीय पारी के दौरान बारिश आ गई, जिसके कारण मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया. शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे. टी20 सीरीज़ का दूसरा मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह सीरीज़ पांच मैचों की है. इससे पहले, दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज़ खेली गई थी जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीता था.

वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा भारत, डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से दी मात; ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

Advertisement