Asia cup 2025: भारत और पाकिस्तान जब भी ये दो टीमें मैदान पर उतरती हैं, तो सिर्फ क्रिकेट नहीं, जज़्बातों की भी भिड़ंत होती है. 14 सितंबर को दुबई में होने वाले एशिया कप 2025 के सबसे बड़े मुकाबले में एक बार फिर रोमांच चरम पर होगा इस हाई-वोल्टेज मैच में जहां पाकिस्तान पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगा, वहीं टीम इंडिया के पास ऐसे 4 मैच विनर खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर पाकिस्तान को पटखनी देने का माद्दा रखते हैं.
चाहे वो अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाज़ी हो, गिल की क्लासिक स्ट्रोक्स, बुमराह की आग उगलती गेंदबाज़ी या फिर कुलदीप यादव की मिस्ट्री स्पिन, ये चारों खिलाड़ी भारत की जीत की चाबी साबित हो सकते हैं.
तो आइए जानते हैं वो 4 भारतीय सितारे, जो पाकिस्तान के लिए बन सकते हैं सबसे बड़ा खतरा.
अभिषेक शर्मा(Abhishek sharma)
अभिषेक शर्मा इस समय टी20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो अपने खेल से मैच का नतीजा बदलने की क्षमता रखते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अभिषेक से काफी उम्मीदें हैं। अभिषेक ने अब तक 18 मैचों में 565 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 193.49 का रहा है. अब तक दो शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. मालूम हो कि अभिषेक शर्मा पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने जा रहे हैं.
शुभमन गिल(Shubhman gil)
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शुभमन गिल पर भी सबकी नज़रें रहेंगी। गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं. गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच खेले हैं, लेकिन टी20 में पहली बार खेलेंगे. गिल ने अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में 22 मैचों में 598 रन बनाए हैं, गिल के नाम टी20 में एक शतक और तीन अर्धशतक हैं.
IND vs PAK: पाक के इन 5 धुरंधरों से रहना सावधान, कहीं ASIA CUP 2025 में कर ना दें काम तमाम
जसप्रीत बुमराह(Jaspreet bumrah)
दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कमाल करने को बेताब हैं. बुमराह पाकिस्तान के बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी खतरनाक गेंदबाजी का जलवा दिखाने की कोशिश करेंगे. बुमराह अब तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 90 विकेट लेने में सफल रहे हैं. बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 4 टी20 मैच खेले हैं.
कुलदीप यादव(Kuldeep yadav)
दुबई के पिचों पर स्पिनर का जादू चलता है. ऐसे में भारत के पास कुलदीप यादव जैसा मिस्ट्री स्पिनर है जो कमाल कर सकता है, पहले मैच में कुलदीप ने यूएई के 4 बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजा था. अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी कुलदीप कमाल करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे. अगर कुलदीप आने वाले मैचों में भी इसी तरह गेंदबाजी करते रहे तो भारत 9वीं बार एशिया कप जीतने में सफल रहेगा.
भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टी20 एशिया कप 2025 में आमने-सामने होंगे. भारत ने एशिया कप में 19 में से 10 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने छह जीते हैं और तीन मैच बेनतीजा रहे.
Asia Cup 2025: क्या रद्द होगा भारत-पाकिस्तान एशिया कप मुकाबला? विरोध की लहर ने पकड़ा जोर