Weekly Tarot Prediction: 21 जुलाई से 27 जुलाई 2025 का हफ्ता शुरू होने वाला है। ऐसे में सबके मन में सवाल है कि ये हफ्ता कैसा जाएगा? टैरो कार्ड्स की माने तो इस हफ्ते कुछ राशियों के लिए बढ़िया मौके हैं, तो कुछ को थोड़ा सोच-समझकर चलने की जरूरत है। आइए जानते हैं इस हफ्ते को लेकर टैरो कार्ड्स क्या कहते हैं।
मेष (Aries)
इस हफ्ते के लिए ‘The Emperor’ कार्ड आया है। मतलब आप पूरे आत्मविश्वास में रहेंगे। ऑफिस या बिजनेस में आपकी चल सकती है। बस गुस्से पर थोड़ा कंट्रोल रखें। पैसे की स्थिति ठीक रहेगी और सेहत भी साथ देगी।
वृषभ (Taurus)
‘The Lovers’ कार्ड आया है। ये बताता है कि रिश्तों में मिठास रहेगी। लव लाइफ अच्छी चलेगी और सिंगल लोगों को कोई खास इंसान मिल सकता है। काम में थोड़ा ध्यान कम रहेगा, इसलिए फोकस बनाए रखें।
मिथुन (Gemini)
‘The Chariot’ कार्ड कहता है कि अब रुकने का वक्त नहीं है। आगे बढ़ो और जो सोच रखा है, उसे पूरा करो। करियर और पढ़ाई में सफलता मिलेगी। आर्थिक हालात भी अच्छे रहेंगे।
कर्क (Cancer)
‘The Moon’ कार्ड आया है। इस हफ्ते थोड़ा कन्फ्यूजन हो सकता है। किसी पर आंख बंद करके भरोसा न करें। मन शांत रखने के लिए मेडिटेशन या अकेले में थोड़ा समय बिताना अच्छा रहेगा।
सिंह (Leo)
‘The Sun’ कार्ड आया है और नाम से ही समझ आ रहा है कि ये हफ्ता चमकदार हो सकता है। नौकरी या घर में कोई अच्छी खबर मिल सकती है। सेहत भी अच्छी रहेगी और मूड भी।
कन्या (Virgo)
‘Justice’ कार्ड बताता है कि आपको हर फैसले में बैलेंस रखना होगा। कोई कानूनी या सरकारी काम निपट सकता है। अपने हक के लिए आवाज उठाइए लेकिन शांत दिमाग से।
तुला (Libra)
‘The World’ कार्ड कहता है कि अधूरे काम पूरे हो सकते हैं। किसी ट्रिप पर जाने का मौका मिल सकता है या करियर में ग्रोथ का चांस मिलेगा। रिश्तों में भी स्थिरता आएगी।
वृश्चिक (Scorpio)
‘Death’ कार्ड देखकर घबराने की जरूरत नहीं है। इसका मतलब बदलाव है। कोई पुरानी चीज या रिश्ता खत्म हो सकता है ताकि कुछ नया शुरू हो सके। बदलाव को खुलकर अपनाएं।
धनु (Sagittarius)
‘The Fool’ कार्ड बताता है कि नई शुरुआत का समय है। कुछ नया करने का मन होगा। चाहे वो नौकरी हो या रिलेशनशिप। लेकिन हर कदम सोच-समझकर उठाएं। जोश में होश न खो दें।
मकर (Capricorn)
‘The Hierophant’ कार्ड कहता है कि इस हफ्ते परिवार का साथ मिलेगा। किसी बुजुर्ग से सलाह मिल सकती है। रिश्तों में मिठास रहेगी और कामकाज भी ठीक चलेगा।
कुंभ (Aquarius)
‘The Star’ कार्ड आया है, जो उम्मीद और पॉजिटिव सोच का संकेत है। जो सपना आपने देखा है, वो अब पूरा हो सकता है। करियर में कुछ नया और अच्छा होने के संकेत हैं।
मीन (Pisces)
‘The Hermit’ कार्ड बताता है कि इस हफ्ते खुद से जुड़ने की जरूरत है। थोड़ा अकेले में सोचें कि आपको आगे क्या करना है। जल्दीबाजी में कोई फैसला न लें।
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।