Home > एस्ट्रो > Weekly Horoscope: साल 2025 के आखिरी में बनने वाले शुक्रादित्य योग के निर्माण से इन राशियों की चांदी

Weekly Horoscope: साल 2025 के आखिरी में बनने वाले शुक्रादित्य योग के निर्माण से इन राशियों की चांदी

Weekly Horoscope: साल 2025 का अंत होने वाला है. साल 2025 के अंत में एक ऐसा राजयोग बनने वाला है जिससे इन 4 राशियों की किस्मत चमकने वाली है. जानते हैं वो कौन-सी राशियां है जिनको इस खास राजयोग के बनने से लाभ होगा.

By: Tavishi Kalra | Published: December 15, 2025 9:47:45 AM IST



Weekly Horoscope: वृश्चिक राशि में शुक्र, सूर्य और बुध ग्रह विराजमान है.  ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह और बुध ग्रह की युति से शुक्रादित्य योग का निर्माण होता है. इस समय वृश्चिक राशि में सूर्य और शुक्र ग्रह विराजमान हैं. साल 2025 के अंत में बनने वाले इस राजयोग से कई राशियों को लाभ हो सकता है. जानते हैं किन राशियों को होगा लाभ.

पंचांग के अनुसार इस समय सूर्य वृश्चिक राशि में विराजमान हैं सूर्य 16 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं इस समय शुक्र ग्रह भी वृश्चिक राशि में विराजमान हैं और सूर्य के साथ युति बना रहे हैं. लेकिन 16 दिसंबर को सूर्य के धनु राशि में गोचर होगा, उसके बाद 20 दिसंबर को शुक्र ग्रह भी धनु राशि में गोचर करेंगे, जिसके बाद वापस धनु राशि में शुक्र ग्रह और सूर्य अपनी युति बनाएंगे जिसे शुक्रादित्य योग  का निर्माण होगा,यह एक राजयोग है.

मिथुन राशि (Gemini)-

मिथुन राशि वालों के लिए यह समय शानदार साबित होगा. इस दौरान मिथुन राशि वालों के अधूरे काम पूरे होंगे, मेहनत रंग लाएगी. परिवार के लोगों के सआथ आपकी अनबन खत्म होगी. कार्यक्षेत्र में आ रही समस्याओं  का अंत होगा. किसी भी फैसले को लेने में जल्दबाजी ना करें.

सिंह राशि (Leo)-

सिंह राशि वालों के लिए शुक्रादित्य योग नई संभावनाएं लेकर आएगा. इस दौरान करियर में नई राहें खुल सकती है, नए ऑफर आपके हाथ लग सकते हैं. खर्चों में कमी होगी. अपने फैसलों को सोच समझ कर लें. नया सप्ताह आपके लिए उम्मीदें लेकर आएगा, जिसपर आप खरे उतरेंगे.

तुला राशि (Libra)-

तुला राशि वालों के लिए नए सप्ताह में बनने वाला शुक्रादित्य योग शुभ रहेगा. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, हर काम को अच्छए से करेंगे, व्यापार में नए मौके हाथ लगेंगे, मेहनत करने से डरे नहीं,  जॉब में पद और सम्मान मिलने की संभावना है. रिश्तों में मधुरता लाएं.

धनु राशि (Sagittarius)-

धनु राशि वालों के लिए यह राजयोग खास लाभकारी रहेगा. यह योग आपकी राशि से आर्थिक मजबूती लेकर आएगा. मानसिक तनाव में कमी आएगी आप अपने आप को रिलैक्स महसूस करेंगे.आर्थिक स्थिति में सुधार के प्रबल संकेत हैं.

Advertisement