Vastu Tips For Fridge: वास्तु के अनुसार फ्रिज के ऊपर सामान को रखना नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करने के सामान है. अगर आपने भी अपने घर में फ्रिज के ऊपर सामान रखा है तो इन चीजों को आज ही तुंरत हटा दें.
वास्तु शास्त्र के अनुसार नियों का पालन करना बहुत जरूरी होता है. वास्तु में केवल घर में कमरों का सही जगह होना, रंग, दिशा ही नहीं बल्कि अन्य छोटी-छोटी चीजों की भी बड़ी भूमिका होती है.
फ्रिज घर के जरूरी सामान में से एक है जिसे हम किचन में रखते हैं. लेकिन अक्सर लोग जल्दबाजी में फ्रिज के ऊपर सामान रख देते हैं. जिसे वास्तु शास्त्र में गलत बताया गया है. इन चीजों को रखने से वास्तु दोष आता है और हमें इस बात की पूरी कोशिश करनी चाहिए और इन गलतियों से बचना चाहिए.
ना रखें यह सामान
- फ्रिज के ऊपर पुराना कबाड़ वाला सामान बिलकुल ना रखें.
- फ्रिज के ऊपर भगवान की मूर्ति या फ्रेम ना रखें.
- साथ ही आजकल लोग फैशन को फॉलो करते हुए फ्रिज के ऊपर पौधे या गमले रखने लगे हैं. ऐसा करना भी गलत है, अगर आपके भी रखा है तो इसे भई तुरंत हटा दें.
- फ्रिज के ऊपर किसी भी प्रकार के डिब्बे ना रखें.
- फ्रिज के ऊपर पानी से जुड़ी कोई भी चीज ना रखें. जैसे फ्रिज के ऊपर फिश एक्वेरियम को भी ना रखें.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार फ्रिज अग्नि तत्व का प्रतीक है. ऐसे में इसके ऊपर जल तत्व से जुड़ी चीजें रखना आर्थिक नुकसान, कलह-क्लेश, पारिवारिक तनाव कौ पैदा करता है.
2026 में होली दिवाली कब? आज ही नोट कर लें सही डेट और मुहूर्त