Utpanna Ekadashi Vrat: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है और इस बार 15 नवंबर को उत्पन्ना एकादशी का त्योहार मनाया जाएगा. मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को ये व्रत रखा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु से एकादशी माता प्राकट्य हुआ था, जिन्होंने मुर नामक दैत्य का वध किया था.
इसलिए इस एकादशी को सभी एकादशियों में श्रेष्ठ माना जाता है. इसी दिन से एकादशी व्रतों की शुरुआत करना भी शुभ माना जाता है. इसे करने से आपके ऊपर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा होती है और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है.
उत्पन्ना एकादशी पर करें इन मंत्रों का जाप
उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पजा की जाती है. इस दिन इनके मंत्रों का जाप करने से आपके जीवन के सभी दुख दूर होते हैं.
महामंत्र: ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’
उत्पन्ना एकादशी के दिन इस मंत्र का जप करने से आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और भगवान विष्णु की कृपा आप पर बनी रहती है.
धन-संपदा के लिए पढ़ें बीज मंत्र
ॐ वं विष्णवे नमः
इस मंत्र का जाप करने से आपको भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और जीवन से दरिद्रता भी दूर होती है.
Guruvar Vrat Katha: आप भी रखते हैं गुरुवार का व्रत तो जरूर पढ़ें बृहस्पतिवार की व्रत कथा
विष्णु गायत्री मंत्र
ॐ नारायणाय विद्महे. वासुदेवाय धीमहि. तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्..
इस मंत्र का जाप करने से आपकी बुद्धि तेज होती है और जीवन में सकारात्मक बदलाव भी आते हैं.
भगवान विष्णु के अन्य मंत्र
पूजा के दौरान इनमें से किसी भी मंत्र का 108 बार जाप करें.
ॐ विष्णवे नमः
ॐ अं वासुदेवाय नमः
श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे. हे नाथ नारायण वासुदेवाय..
ॐ अं अनिरुद्धाय नमः
ॐ नमो नारायण. श्री मन नारायण नारायण हरि हरि.