Home > धर्म > Tulsi Plant: तुलसी का पौधा सूख जाए तो क्या करें? तो आइए जानते हैं इसके खास उपाय

Tulsi Plant: तुलसी का पौधा सूख जाए तो क्या करें? तो आइए जानते हैं इसके खास उपाय

Tulsi Upay: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को देवी के स्वरूप में पूजा जाता है. यह घर में पवित्रता, सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लाता है. जिस घर में तुलसी का वास होता है. वहां पर नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है.

By: Shivi Bajpai | Published: November 11, 2025 8:09:21 AM IST



Tulsi Ke Upay: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का खास स्थान है. इसे केवल पौधा ही नहीं बल्कि देवी के रूप में इसकी पूजा की जाती है. तुलसी भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है.  इसलिए हर हिंदू के घर में इसका पौधा जरूर लगाया जाता है. ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, ऐसा करना अशुभ माना जाता है. सूखी तुलसी को कभी भी फेंकना नहीं चाहिए. अब सवाल ये है कि अगर तुलसी सूख जाए तो क्या करना चाहिए?

तुलसी सूख जाने पर क्या करें?

हवन या पूजा के लिए करें इस्तेमाल 

सूखी तुलसी की टहनियों या पत्तियों को आप हवन सामग्री के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. जब यह जलती है, तो वातावरण शुद्ध हो जाता है और इसकी खुशबू अच्छी आती है.

तुलसी की लकड़ी को चंदन की तरह 

सूखी तुलसी की डंडी को बारीक घिसकर चंदन की तरह पूजा में लेप या तिलक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 

तुलसी को हमेशा पवित्र स्थान पर ही विसर्जित करें 

अगर तुलसी का पौधा सुख चुका है, तो आप उसे किसी पवित्र नदी में ही विसर्जित करें. क्योंकि इसमें देवी का वास होता है.

Kainchi Dham Darshan: नीम करोली बाबा के दिव्य संकेत जो बताते हैं, कब आएगा आपका धाम दर्शन का बुलावा

सूखी तुलसी का माला बनाएं

सूखी तुलसी की टहनियों से तुलसी की माला बनाना शुभ होगा, जिसे आप भगवान विष्णु या कृष्णजी की पूजा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Utpanna Ekadashi 2025: 15 या 16 नवंबर कब है उत्पन्ना एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement