Sawan Somwar Vrat: आज 28 जुलाई सावन के महीने का तीसरा सोमवार है। वेसे तो सावन मीहीने का हर दिन भगवान शिव की पूजा के लिए अच्छा माना जाता है, क्योंकि यह महीना भगवान शिव को बेहद पसंद होता है, लेकिन सावन के तीसरे सोमवार का कनेक्शन से शिवपुराण से है, जिसकी वजह से आज का दिन भगवान शंकर की पूजा के लिए बेहद शुभ है, तो चलिए जानते हैं आज सोवन का तीसरा सोमवार व्रत क्यों है खास और क्या है शिवपुराण से कनेक्शन
सावन का तीसरा सोमवार कैसे है शिवपुराण से जुड़ा (Third Sawan Somwar Vrat Connection With Shiv Puran)
दरअसल, शिवपुराण की मान्यताओं के अनुसार, माता पार्वती महादेव को अपने पति के रूप में पाना चाहती थीं, जिसकी वजह से उन्होंने सावन के महीने में कठोर तपस्या की थी और सावन के तीसरे सोमवार पर माता पार्वती ने भगवान शिव की विशेष पूजा-आराधना की थी। माना जाता है कि मां पार्वती की इस कठोर तपस्या से प्रसन्न हुए थे, जिसके बाद शिव जी ने मां पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। ऐसे में कहा जाता है , जो भी व्यक्ति और महिला आज सावन के तिसरे सोमवार पर भागवान शिव की पूजा बेहद श्रद्धा भावना से करती है, उसके वैवाहिक जीवन में कभी परेशानी नहीं आती है और दामपत्ये रिश्तों में मिठास बनी रहती है। वहीं कुंवारी महिलाएं आज के दिन व्रत करती है, तो उन्हें मनचाहा साथी मिलता है और प्रेम संबंध अच्छे होते है।
कैसे करें सावन के तीसरे सोमवाप पर शिव की पूजा (Sawan Somwar Shiv Puja Vidhi)
आज सावन के तीसरे सोमवार व्रत पर सुबह जल्दी उठकर नहाना चाहिए, साथ ही साफ कपड़े पहनने चाहिए। इसके बाद पूरे विधी-विधान से भंगवान शंकर की पूजी करनी चाहिए और आज के व्रत का संकल्प लेना चाहिए। भगवान शिव की पूजा के दौरान शिव के कुच खास औप पावरफुल मंत्रों (Shiv Mantra) का जाप कर सकते है, जैसे आज आप ‘ओम नम: शिवाय’ का 108 बार जाप कर सकते हैं, साथ ही आज के दिन शिव मंदिर जरूर जाना चाहिए और शिवलिंग पर जल दूध, बेलपत्र धतूरे का अभिषेक करना चाहिए, शिव जी को ये वस्तुएं बेहद पसंद हैं, इसलिए सावन में सोमवार के दिन इन सभी चिजों का शिवलिंग पर अभिषेक करने से आपकी आर्थिक परेशानी खत्म होता है, व्यापार में उन्नति होती है, नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन के अवसर मिल सकते है, वैवाहिक जीवन खुशनुमा होता है, और प्रेम संबंध अच्छे बने रहते हैं।