Raksha bandhan 2025 : रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। यह दिन ज्योतिषीय दृष्टि से भी बेहद खास माना जाता है। यह त्यौहार 9 अगस्त को पूरे देश में मनाया जाने वाला है। इस शुभ अवसर पर एक बेहद ही दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है। इस संयोग से कई राशियों की किस्मत पलट जाएगी। यह योग कुछ राशियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। जिससे इन राशियों के जातकों को काफी लाभ मिलने की संभावना है।
रक्षाबंधन पर बन रहा राजयोग
ज्योतिष के मुताबिक, जब एक ग्रह नवम 9वें और पंचम 5वें स्थान पर स्थित होता है। तो यह योग नवपंचम राजयोग का निर्माण करता है। यह योग सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। शनि और मंगल के इस विशेष नवपंचम राजयोग कई राशियों के लिए शुभ मान जा रहा है।