Home > धर्म > Sawan Last Somwar 2025: आखिरी सोमवार चमका देगा आपकी सोई हुई किस्मत, बस कर लें ये 5 काम…भगवान शिव समेत माता पार्वती का मिलेगा आशीर्वाद!

Sawan Last Somwar 2025: आखिरी सोमवार चमका देगा आपकी सोई हुई किस्मत, बस कर लें ये 5 काम…भगवान शिव समेत माता पार्वती का मिलेगा आशीर्वाद!

Sawan Last Somwar News: सावन का आखिरी सोमवार आज 4 अगस्त यानी आज बड़ी धूमधाम से मनाया जाना है। इस दिन भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए आप ये 5 काम कर सकते हैं।

By: Preeti Rajput | Last Updated: August 4, 2025 12:02:00 PM IST



Last Sawan Somwar 2025: आज सावन का आखिरी सोमवार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाना है। इसके साथ ही आज श्रावण शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि भी है। आज महादेव को प्रसन्न करने का आपके पास शुभ समय और मुहर्त दोनों है। इस पूरे दिन इंद्र योग भी रहने वाला है। यह योग आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। यह इंद्रयोग कल 5 अगस्त को सुबह 7:24 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा आज पंचांग के मुताबिक, अनुराधा नक्षत्र भी है। ऐसे में आप पर महादेव की कृपा जमकर बरसेगी। 

Putrada Ekadashi 2025: क्यों रखा जाता है पुत्रदा एकादशी व्रत? जानिए सही पूजा विधि और नियम, नहीं तो क्रोधित हो जाएंगे भगवान विष्णु

करियर में सफलता

  • आखिरी सोमवार के दिन शिव मंदिर में जाएं 
  • भगवान शिव को बेल का फल अर्पित क
  • शिव चालीसा का पाठ जरूर करें 

धन प्राप्ति 

  • 11 कौड़ियों को मंदिर में रखकर पूजा करें
  • लाल कपड़े में बांधकर पैसे रखें
  • तिजोरी में भी कौड़ियों रख सकते हैं

समाज में मान-सम्मान

  • शिवलिंग पर धतूरा और एक बेल पत्र चढ़ाएं
  •  ऊँ नमः शिवाय का जाप करें

Rakshabandhan 2025: प्यार, परंपरा और पूजा का पर्व, जानें क्या है राखी बांधने का सही तरीका

Disclaimer: इनखबर इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें। 

Advertisement