Raksha Bandhan Wishes2025 in Hindi : रक्षाबंधन ऐसा पावन अवसर है जो भाई-बहन के रिश्ते की गहराई, प्रेम और सुरक्षा के वादे को फिर से जीवंत करता है। इस खास दिन पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं भाई जीवनभर उनकी रक्षा करने का संकल्प लेते हैं। इस साल, आप अपने जज्बातों को खूबसूरत शब्दों, शुभकामनाओं, शायरी और दिल छूने वाले मैसेजेस के जरिए भी व्यक्त कर सकते हैं।
इस रक्षाबंधन पर लोग सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे WhatsApp, Instagram और Facebook के जरिए एक-दूसरे को हार्दिक शुभकामनाएं भेजते हैं। इसलिए सुंदर और भावनात्मक Raksha Bandhan Wishes, Quotes, Shayari और Status Messages in Hindi की बहुत जरूरत होती है आइए जानतें हैं कुछ विशेज के बारे में…
1 Happy Raksha Bandhan2025
राखी का त्योहार है आया,
बहना ने प्यार से इसे सजाया,
भाई की कलाई पर प्यार बंधा,
साथ निभाने का वादा फिर से दोहराया।
2 Happy Raksha Bandhan2025
भाई-बहन का रिश्ता होता है सबसे खास,
दिल से जुड़ा, प्रेम से परिपूर्ण और विश्वास से भरा।
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!
3 Happy Raksha Bandhan2025
मेरे लिए तुझसे प्यारा कोई नहीं,
हर राखी तेरे नाम की ही रहती है।
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाइयां!
4 Happy Raksha Bandhan2025
राखी के धागे में बंधा है सारा प्यार,
मेरा भाई है सबसे दमदार।
Happy Raksha Bandhan!
5 Happy Raksha Bandhan2025
तू है तो डर कैसा,
तेरा साथ है तो सफर आसान लगता है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
6 Happy Raksha Bandhan2025
रक्षा का वचन, रिश्तों की मिठास,
रक्षाबंधन लाए जीवन में हर बार उल्लास।
शुभ रक्षाबंधन!
7 Happy Raksha Bandhan2025
तेरे साथ बिताए वो बचपन के पल,
आज भी दिल को कर देते हैं हलचल।
रक्षाबंधन पर ढेर सारा प्यार!
8 Happy Raksha Bandhan2025
भाई-बहन का रिश्ता होता है सबसे खास,
दिल से जुड़ा, प्रेम से परिपूर्ण और विश्वास से भरा।
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!