Home > धर्म > इस राखी पर सिर्फ धागा नहीं, साथ में दें प्यार भरा गिफ्ट – जानिए वो स्मार्ट, दिल से जुड़े और किफायती गिफ्ट्स जो भाई को बना देंगे बेहद खुश

इस राखी पर सिर्फ धागा नहीं, साथ में दें प्यार भरा गिफ्ट – जानिए वो स्मार्ट, दिल से जुड़े और किफायती गिफ्ट्स जो भाई को बना देंगे बेहद खुश

Raksha bandhan 2025 best gift for brother रक्षाबंधन पर देना है भाई को शानदार तोफा और ढूंढ रही हैं अच्छे गिफ्ट आइडिया, तो आप यहां इस आर्टिकल की मदद ले सकती हैं, यहां आपको तोहफे में देने के लिए ऐसे ऑप्शन दिए गए है, जो आपके भी के ले बेहद यूजफुल हो सकते है और इन तोहफों को देख आपके भाई बेहद ज्यादा खुश हो सकते हैं, तो चलिए देखते है, भाई को रक्षाबंधन पर देने वाले gift idea की लिस्ट।

By: Shivashakti Narayan Singh | Last Updated: July 31, 2025 7:11:03 PM IST



Raksha Bandhan 2025 Best Gift for Brother रक्षाबंधन का त्योहार जल्द ही आने वाला है और भाई हो या बहन हर कोई इस त्योहार का बेहद बेसब्री से इंतेजार करता हैं। बहने इस दिन भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उन्हें तोहफा देते हैं, लेकिन अगर आप इस रक्षाबंधन अपने भाई को गिफट देना चाहती हैं और अच्छे gift idea ढूंढ रही हैं, तो यहां रक्षाबंधन पर भाइयों के देने के लिए काफी ज्यादा अच्छे गिफ्ट आइडिया बताए गए हैं, जो आपके भाइयों को बेहद पसंद आपने वाले हैं। इस गेस्ट आइडिया की लिस्ट में दिए गए सभी सामान लड़कों के ले बेहद यूजफुल है।सबसे पहले जानते है रक्षाबंधन कब है।

2025 में रक्षाबंधन कब है? (Raksha Bandhan Date 2025)

रक्षाबंधन की डेट को लेकर कई तरह की कंफ्यूजन है, ऐसे में आप भी जानना चाहते है कि रक्षाबंधन कब है? (Raksha Bandhan kab hai?) तो हम आपको बता दें कि हर साल रक्षाबंधन श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है ,इस बार यह तिथि 9 अगस्त को पड़ रही है और रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहुर्त (Raksha Bandhan shubh muhurt) सुबह 5 बजकर 47 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। इस दिन बहने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उन्हें तोहफा देते हैं, तो चलिए देखते है भाई को देने के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडिया

आप अपनें भाई को दें सकती हैं यह कुछ उपहार (Gift Ideas for Brothers On Rakshabandhan)

इस राखी पर सिर्फ धागा नहीं, साथ में दें प्यार भरा गिफ्ट – जानिए वो स्मार्ट, दिल से जुड़े और किफायती गिफ्ट्स जो भाई को बना देंगे बेहद खुश

जुतें (Shoes for Men)

जूते किसी को गिफ्ट में देना आज के समय में एक स्मार्ट और ट्रेंडी विकल्प बन चुका है, आप रक्षाबंधन पर भाई को जूते गिफ्ट में  दे सकतीं हैं ,जूता न सिर्फ उनके स्टाइल को बढ़ाता है, बल्कि हर रोज़ की जरूरतों में भी काम आता है।

इस राखी पर सिर्फ धागा नहीं, साथ में दें प्यार भरा गिफ्ट – जानिए वो स्मार्ट, दिल से जुड़े और किफायती गिफ्ट्स जो भाई को बना देंगे बेहद खुश

स्मार्ट वॉच ( Smart Watches for Mens )

अगर आप भी अपने भाई को खास को गिफ्ट देना चाहती हैं जो स्टाइलिश भी हो और हेल्थ का ख्याल भी रखे, तो स्मार्ट वॉच एक बेहतरीन विकल्प है। यह सिर्फ समय दिखाने वाली घड़ी नहीं, बल्कि एक पर्सनल फिटनेस असिस्टेंट, रिमाइंडर और स्मार्ट गैजेट भी है।

इस राखी पर सिर्फ धागा नहीं, साथ में दें प्यार भरा गिफ्ट – जानिए वो स्मार्ट, दिल से जुड़े और किफायती गिफ्ट्स जो भाई को बना देंगे बेहद खुश

शर्ट (Shirts for Mens )

रक्षाबंधन के मौके पर पर भाई को शर्ट गिफ्ट देना एक बढ़िया विकल्प हो सकता है,यह एक जो स्टाइलिश, किफायती और हमेशा काम आने वाला होता है।

इस राखी पर सिर्फ धागा नहीं, साथ में दें प्यार भरा गिफ्ट – जानिए वो स्मार्ट, दिल से जुड़े और किफायती गिफ्ट्स जो भाई को बना देंगे बेहद खुश

चॉकलेट हैम्पर (Chocolate Hamper)

चॉकलेट हैम्पर सिर्फ बच्चों ही नहीं, बड़ों के लिए भी एक यूनिवर्सल गिफ्ट ऑप्शन है,यह ना केवल रिश्तों में मिठास लाता है बल्कि यह एक बेहतरिन गिफ्ट आप्शन भी है,आप अपनें भाई के पसंद के हिसाब से इसमें और भी चॉकलेट डाल सकती हैं।

Advertisement