Home > धर्म > Premanand Maharaj Pravachan: भगवान से मन्नत कैसे मांगते हैं? जानें- प्रेमानंद महाराज से सही तरीका

Premanand Maharaj Pravachan: भगवान से मन्नत कैसे मांगते हैं? जानें- प्रेमानंद महाराज से सही तरीका

Premanand Maharaj Pravachan: वृंदावन के सुप्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने बताया है कि आखिर भगवान से मन्नत मांगने का सही तरीका क्या है? जानें कैसे माननी चाहिए भगवान से मन्नत?

By: Shivi Bajpai | Published: December 8, 2025 8:13:16 AM IST



Premanand Maharaj: एक सवाल का जवाब बहुत लोग ढूढ़ते हैं. ये सवाल है कि भगवान से मन्नत मांगना कितना सही होता है? हिंदू धर्म में रोजाना पूजा-पाठ करने का महत्व है. इससे माहौल पॉजिटिव होता है. पर क्या मन्नत मांगना सही होता है या गलत? क्या भगवान आपकी सारी मन्नते पूरी करते हैं? वृंदावन के जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज ने इस पर अपनी राय बताई है.

भगवान से कहें ये बात 

इस सवाल के जवाब में प्रेमानंद महाराज ने कहा कि हमें लगता है कि भगवान से ऐसा नहीं बोलना चाहिए. भगवान बहुत बड़े दाता होते हैं. उन्हें तो आपके लिए सही लगता है वो आपके बिना मांगे ही दे देते हैं. उन्होंने कहा कि क्या आप पिता से ऐसे मांगते हैं कि दस लड्डू चढ़ाएंगे हमें 100 रुपए दे दो. तो फिर आप ईश्वर से भी कभी ऐसे मन्नत न मांगे.

Premanand Ji Maharaj: क्या शरीर त्यागने के बाद भगवान हमारा इंतजार करेंगे, प्रेमानंद जी महाराज ने क्या कहा?

हक से मांगिए जवाब 

प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि ये जो आप लोग अज्ञावश भगवान से कहते हैं कि 500 रुपये का भोग लगा देंगे अगर आप हमारा ये काम कर दो. तो हमें लगता है कि ये सही नहीं है. अरे उनसे सीधा मांगो आपको जोभी चाहिए. भगवान उसका समाधान जरूर करेंगे.

बागेश्वर महाराज पं. धीरेंद्र शास्त्री अपनी तीसरी किताब ‘मेरे सन्यांसी’ लिखने एकांतवास पर गए

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement