Home > धर्म > Premanand Maharaj: क्या बात-बात पर कसम खाने वालों का पुण्य हो जाता है नष्ट, प्रेमानंद महाराज ने दिया इसका जवाब

Premanand Maharaj: क्या बात-बात पर कसम खाने वालों का पुण्य हो जाता है नष्ट, प्रेमानंद महाराज ने दिया इसका जवाब

Premanand Maharaj: वृंदावन के जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज लोगों को प्रेरक बातें सीखाते हैं जो उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में काम आ सकती हैं. हाल ही में एक महिला श्रद्धालु ने उनसे पूछा कि झूठी कसम खाने से क्या होता है? तो आइए जानते हैं कि इसपर प्रेमानंद महाराज ने क्या उत्तर दिया

By: Shivi Bajpai | Published: November 15, 2025 3:25:05 PM IST



Premanand Maharaj: आपने अपने पास ऐसे कई लोग देखे होंगे कि जो बात-बात पर कसम खाने लगते हैं. ऐसा इसलिए करते हैं ताकि लोग उनकी बातों पर भरोसा कर सकें. वहीं कुछ लोगों की आदत में ये शुमार होता है. वहीं कई लोग सोचते हैं कि आखिर जो लोग कसम खाते हैं वो गलत होती है तो बाद में उनका क्या होता होगा? एक शख्स ने कुछ ऐसा ही सवाल प्रेमानंद महाराज जी से किया. इस पर उन्होंने बड़े ही बारीकी से समझाया कि आखिर इसका क्या मतलब है और किसी को ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए?

प्रेमानंद महाराज ने दिया ये जवाब

इस सवाल के जवाब में प्रेमानंद महाराज ने कहा है कि जल्दी-जल्दी कसम नहीं खानी चाहिए. कसम खाते हैं और फिर तोड़ देते हैं. संकल्प लेते हैं और छोड़ देते हैं, उनका पुण्य नष्ट हो जाता है. ऐसा करने से आपकी निंदा होने लगेगी. ऐसे आचरण बन जाएंगे. जैसे कोई नशा कर रहे हैं. कोई गलत आचरण आपमें है तो कसम मत खाओ.

Lal Kitab Ke Totke: कल रविवार के दिन करें लाल किताब में बताएं गए ये टोटके! धन-दौलत भर जाएंगी घर की तिजोरियां

कब ले सकते हैं कसम 

कसम तब लेनी चाहिए तब दो चार महीने वो काम न करें. फिर देखकर करो कि दो चार महीने ऐसा नहीं कर रहा हूं तो अब मैं कसम लेता हूं. पहले कसम लेने से फिर टूट जाता है. टूटने से फिर अपराध लगता है और पुण्य नहीं मिलता है. इसलिए कसम नहीं लेनी चाहिए.

Masik Shivratri 2025 Kab: मार्गशीर्ष माह की मासिक शिवरात्रि कब? जानें सही डेट और महत्व

Advertisement