Home > धर्म > Premanand Maharaj: ठंड में नहीं खुलती है नींद? प्रेमानंद महाराज ने बताया सुबह उठने का आसान तरीका

Premanand Maharaj: ठंड में नहीं खुलती है नींद? प्रेमानंद महाराज ने बताया सुबह उठने का आसान तरीका

Premanand Maharaj: सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और ठंड के मौसम में कई लोगों को जल्दी उठने में समस्या होती है. जिस पर प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि चाहे सर्दी हो या ना हो, सुबह जल्दी ही उठना चाहिए. ये मानसिक और आध्यात्मिक दोनों लिहाज से आपके लिए बेहतर है.

By: Shivi Bajpai | Published: November 13, 2025 12:57:51 PM IST



Premanand Maharaj: वृंदावन के प्रसिद्ध संत और प्रेमानंद महाराज अक्सर लोगों को जीवन से जुड़ी परेशानियों का सरल और आध्यात्मिक समाधान बताते हैं. सोशल मीडिया पर उनका हर दिन कोई न कोई प्रेरक वीडियो आता है. उन्हीं के एक वीडियो में सामने आया है जिसमें एक छोटा लड़का महाराज जी के पास अपनी दुविधा बता रहा है. लड़के ने महाराज जी को बताया कि, ‘सारा ब्रह्मचर्य मान लेता हूं, पर सुबह जल्दी नहीं उठा जाता है और ठंड में तो बिल्कुल नहीं उठा जाता है.’ 

सुबह जल्दी क्यों उठना चाहिए? 

प्रेमानंद महाराज ने इस बात का उत्तर देते हुए कहा कि, ‘असल बात ये है कि सुबह उठने की अबतक लगन नहीं लगी है ना.’ जब मैं  16 साल का था तब तक मुझे बाबा बने 3 वर्ष हो चुके थे. उस समय गंगाजी में त्रिकाल स्नान करता था, हमारा प्रयास हमेशा रात्रि में 2 बजे तक उठने का रहा है. उठने के बाद थोड़ी देर भजन में बैठना, उसके बाद गंगा के किनारे स्नान करने जाना. इस समय गंगा का जल ठंडा होता है. 

आगे वो लड़का प्रेमानंद महाराज से कहता है कि कभी आपने सोचा नहीं कि और थोड़ा और सो जाऊं. इस पर महाराज कहते हैं कि नहीं हमें ऐसा कभी नहीं लगा है. अगर आपकी झपकी लगी है तो कई बार लगा कि हम बहुत ही ज्यादा सो गए हैं, जिसके बाद भजन करने का मन होता है. 

Putrada Ekadashi 2025 Date: संतान प्राप्ति के लिए कब रखा जाएगा पुत्रदा एकादशी का व्रत, जानें सही डेट

प्रेमानंद महाराज ने बताया ऐसे बनाओ दिनचर्या 

आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, ‘ सुबह उठने के लिए दिनचर्या बहुत जरूरी होती है. दिनचर्या ऐसी बनानी चाहिए जिसमें प्रात:काल से शयनकाल तक 1 मिनट भी आप खाली न हो. इस दिनचर्या को हर मौसम में एक जैसा ही रखना चाहिए. 

Vrischik Sankranti 2025: वृश्चिक संक्रांति कब? जानें इसका क्या है महत्व और किन चीजों का करें इस दिन दान

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement