Home > धर्म > Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज से जानें किस मंत्र के जाप से मन का भटकना कम हो जाता है

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज से जानें किस मंत्र के जाप से मन का भटकना कम हो जाता है

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित करते हैं. नाम जप, भगवान की सेवा, माता-पिता की सेवा करना ही परम सेवा है. इस लेख के जरिए जानें की कौन-से मंत्र का जाप करने से मन भटकना कम हो जाता है.

By: Tavishi Kalra | Published: November 26, 2025 8:07:01 AM IST



Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज, एक हिंदू तपस्वी और गुरु हैं, जो राधावल्लभ संप्रदाय मो मानते हैं. प्रेमानंद जी महाराज अपनी भक्ति, सरल जीवन, और मधुर कथाओं के लिए लोगों में काफी प्रसिद्ध हैं. हर रोज लोग उनके कार्यक्रम में शामिल होते हैं जहां वह लोगों के सवालों के जवाब देते हैं.हजारों लोगों को आध्यात्मिक मार्गदर्शन देते हैं. उनके प्रवचन, जो दिल को छू जाते हैं, ने उन्हें बच्चों और युवाओं सहित विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया है. प्रेमानंद जी महाराज नाम जप करने के लिए के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं और साफ मन से अपने काम को करें और सच्चा भाव रखें.

इस लेख के जरिए जानें की कौन-से मंत्र का जाप करने से मन भटकना कम हो जाता है.

प्रेमानंद जी महाराज का मानना है कि जो हमारा मन करें उस मंत्र का जाप करना चाहिए, फिर चाहे राम का नाम जपे, कृष्ण का नाम जपे, हरि जपे, राधा जपे, गोबिंद जपे जो प्रिय लगे उस मंत्र का जाप करें, सभी भगवान में सामान सामर्थ विराजमान हैं. नाम जप करने से पॉवर आती है, और भगवान का नाम जपने से आत्मशक्ति बढ़ती है. 

प्रेमानंद जी महाराज का मानना है कि खूब भजन करें, पहला नियम यह रखें, कि मुझे लाभ मिले ना मिले, शांति मिले ना मिले, कल्याण हो या ना हो, मुझे भजन करना है. क्योंकि अगर हम लाभ के चक्कर में बढ़ेंगे तो हमको लगेगा की 10 दिन हो गए, लाभ नहीं हुआ,  इससे हमारी भजन में अरुचि हो जाएगी. हमें नियम बनाना है और भजन करना है लाभ हो या ना हो, ऐसा करने से पक्का लाभ हो जाएगा, पक्का फायदा होगा. लोक परलोक के हर सुख आपको प्राप्त हो जाएंगे.

लोग बातों पर कम विश्वास करते हैं और जादू पर ज्यादा विश्वास करते हैं. मुख में अगर भगवान का नाम है तो आप विजयी ही विजयी हैं. भगवान का स्मरण करते रहें और भगवान का नाम जपें, भगवान में बड़ा सामर्थ है.

Sikh Baby Names: गुरु ग्रंथ साहिब से प्रेरित होकर रखें अपने बच्चों के यह ट्रेंडिंग नाम

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement