Pitru Paksha 2025:
मातृ नवमी श्राद्ध 2025 की तिथि और मुहूर्त
वर्ष 2025 में पितृपक्ष की शुरुआत 7 सितंबर से होगी और इसका समापन 21 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या के साथ होगा। इस दौरान 15 सितंबर 2025 को मातृ नवमी श्राद्ध मनाया जाएगा। कुटुप मुहूर्त: सुबह 11:51 से 12:41 बजे तक, रोहिणी मुहूर्त: 12:41 से 1:31 बजे तक,अपराह्न काल: दोपहर 1:31 से 3:52 बजे तक इन समयों पर श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करना श्रेष्ठ फलदायी माना गया है।
महत्व
मातृ नवमी श्राद्ध का संबंध परिवार की दिवंगत महिला सदस्यों से है। इस दिन माँ, दादी, नानी, बहन या पत्नी जैसे संबंधों में गुज़र चुकी महिलाओं का श्राद्ध किया जाता है। यदि मृत्यु की सही तिथि ज्ञात न हो तो भी इस नवमी पर श्राद्ध करना उत्तम माना जाता है। साथ ही, जिन लोगों की मृत्यु नवमी तिथि को हुई हो, उनका श्राद्ध भी इसी दिन किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन किए गए श्राद्ध से मातृ शक्ति प्रसन्न होती है और घर में सुख-शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि का वास होता है।
पूजा विधि
स्नान और शुद्धिकरण – सुबह स्नान कर साफ वस्त्र पहनें और घर के पूजा स्थल को स्वच्छ करें।
तर्पण – गंगाजल या पवित्र जल में तिल मिलाकर दिवंगत आत्माओं को जल अर्पित करें।
पिंडदान – चावल, आटा या अन्य अन्न से बने पिंड घी और तिल मिलाकर अर्पित करें। माना जाता है कि इससे आत्मा तृप्त होती है।
दान-पुण्य – ब्राह्मणों को भोजन कराएं और जरूरतमंदों को अन्न, कपड़े या धन का दान करें।
नियम और सावधानियाँ
मातृ नवमी श्राद्ध के दिन मांसाहार, मदिरा सेवन और शोर-शराबे से बचना चाहिए। विवाह या मांगलिक कार्य इस अवधि में वर्जित हैं। पूजा के समय अहंकार, क्रोध और विवाद जैसी नकारात्मक भावनाओं से दूर रहना आवश्यक है। श्रद्धा और भक्ति से की गई साधारण पूजा भी फलदायी होती है।