Paush Amavasya 2025: साल 2025 की आखिरी अमावस्या है पौष अमावस्या. यह अमावस्या 19 दिसंबर, 2025 शुक्रवार के दिन पड़ रही है. इस दिन बनने वाले शुभ मुहूर्त और शुभ योग इस दिन को और खास बनाते हैं.
हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का खास और विशेष महत्व है. साल में कुल 12 अमावस्या तिथि पड़ती है, हर माह की तिथि किसी ना किसी कारण से अपने आप में विशेष होती है. अमावस्या तिथि पर पिंडदान, पितरों का तृपण करना विशेष होता है. इस दिन स्नान दान भी करना महत्वपूर्ण माना जाता है.
पौष अमावस्या 2025 तिथि
पंचांग के अनुसार साल 2025 में पौष माह की अमावस्या तिथि 19 दिसंबर को सुबह 4 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगी. जिसका अंत 20 दिसंबर को सुबह 7 बजकर 12 मिनट पर होगा. उदयातिथि होने के कारण 19 दिसंबर को ही साल की आखिरी अमावस्या यानी पौष अमावस्या पड़ेगी.
पौष अमावस्या 2025 योग
इस दिन शूल और गण्ड योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन शूल योग 3 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. वहीं उसके बाद गण्ड योग रहेगा.
पौष अमावस्या नक्षत्र
पौष अमावस्या के दिन ज्येष्ठा और मूल नक्षत्र का निर्माण हो रहा है. इस दिन ज्येष्ठा नक्षत्र रात 10 बजकर 51 मिनट तक रहेगा, उसके बाद मूल नक्षत्र रहेगा.
पौष अमावस्या का महत्व
पौष अमावस्या को स्नान, दान के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन स्नान, दान के साथ पितरों का तृपण करना भी बेहद शुभ होता है. इस दिन दीपदान भी जरूर करें. ऐसा करने से पुण्य भी प्राप्ति होती है.
Weekly Horoscope: साल 2025 के आखिरी में बनने वाले शुक्रादित्य योग के निर्माण से इन राशियों की चांदी