Home > धर्म > Navratri 2025: शारदीय व चैत्र नवरात्रि में क्या है अंतर? जानें इसका क्या है धार्मिक महत्व

Navratri 2025: शारदीय व चैत्र नवरात्रि में क्या है अंतर? जानें इसका क्या है धार्मिक महत्व

Navratri 2025: भक्तों के लिए नवरात्रि का खास महत्व है, दोनों ही नवरात्रि में मां दुर्गा की आराधना की जाती है. लेकिन दोनों ही नवरात्रि का उत्साह और उमंग अलग तरह की ही होती है. पर कई लोगों के मन में सवाल होता है कि शारदीय और चैत्र नवरात्रि में क्या फर्क होता है?

By: Shivi Bajpai | Published: September 25, 2025 8:34:21 AM IST



Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि का त्योहार हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. साल में दो बार प्रमुख रूप और दो बार गुप्त नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. लेकिन इनके समय, महत्व और धार्मिक मान्यताओं में कुछ अतंर होता है. आइए जानते हैं इन दोनों नवरात्रियों में क्या फर्क होता है?

साल में नवरात्रि 4 बार आती है जिसमें दो प्रमुख नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि होती है. 

चैत्र नवरात्रि का क्या है महत्व (Chaitra Navratri)

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक मनाई जाती है

चैत्र नवरात्रि से हिंदू नववर्ष की शुरूआत होती है

ये समय प्रकृति में नई ऊर्जा का प्रतीक है

चैत्र नवरात्रि को विशेष रूप से साधना और तपस्या का प्रतीक माना जाता है

रामनवमी (भगवान श्रीराम का जन्मदिन) चैत्र नवरात्रि की नवमी को ही मनाया जाता है

शारदीय नवरात्रि का महत्व (Shardiya Navratri Ka Mehtav)

आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक मनाई जाती है.

इसे महानवरात्रि भी कहा जाता है और ये साल की विशेष नवरात्रि में से एक है.

इस समय फल कटने का मौसम और शरद ऋतु का आगमन होता है.

शारदीय नवरात्रि में दुर्गा पूजा का आयोजन पश्चिम बंगाल में प्रमुख रूप से मनाया जाता है.

विजयदशमी (दशहरा) इसी नवरात्रि की समाप्ति पर मनाई जाती है.

Navratri Kanya Pujan 2025: नवरात्रि में सिर्फ अष्टमी और नवमी के दिन ही क्यों होता है कन्या पूजन? जानें क्या है पीछे का रहस्य

दोनों नवरात्रियों में क्या है अंतर?

समय: चैत्र नवरात्रि वसंत ऋतु में मनाई जाती है, शारदीय नवरात्रि शरद ऋतु में मनाई जाती है.

विशेष पर्व: चैत्र नवरात्रि में रामनवमी और शारदीय नवरात्रि में विजयाशमी मनाई जाती है.

क्या है महत्व: शारदीय नवरात्रि अधिक भव्य और व्यापक स्तर से मनाई जाती है.

Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि चतुर्थी तिथि आज, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Advertisement