Home > धर्म > Navami 2025 Upay: नवमी पर करें ये आसान उपाय, मां दुर्गा की कृपा से खुल जाएंगे धन-समृद्धि के रास्ते

Navami 2025 Upay: नवमी पर करें ये आसान उपाय, मां दुर्गा की कृपा से खुल जाएंगे धन-समृद्धि के रास्ते

Navratri 2024 Upay: हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का अत्यंत खास महत्व माना गया है. इस पावन पर्व के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि यदि जीवन में सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति करनी हो तो नवरात्रि की नवमी तिथि पर कुछ विशेष उपाय करने चाहिए. आइए जानते हैं, नवमी पर किए जाने वाले इन उपायों के बारे में.

By: Shivashakti Narayan Singh | Published: September 20, 2025 12:33:05 PM IST



Shardiya Navratri 2024 Upay: हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि के दौरान भक्त मां दुर्गा के नौ रूपों की विधिपूर्वक पूजा करते हैं. यदि आप अपने जीवन में धन-समृद्धि और खुशहाली लाना चाहते हैं, तो नवरात्रि की नवमी तिथि पर कुछ आसान और प्रभावी उपाय करने चाहिए. ये उपाय न सिर्फ आपकी झोली को भरने में मदद करेंगे बल्कि मां दुर्गा की कृपा भी बनाए रखेंगे. आइए जानते हैं, नवमी के दिन किए जाने वाले इन सरल उपायों के बारे में.

मां दुर्गा को खुश करने के आसान उपाय

मां दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाएं

शारदीय नवरात्रि की नवमी के दिन मां दुर्गा की मूर्ति पर लाल रंग की चुनरी चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है. यह मां दुर्गा का प्रतीक है और इसे चढ़ाने से देवी की कृपा बनी रहती है.

मां दुर्गा के 108 नामों का जाप करें

नवमी के दिन मां दुर्गा के 108 नामों का जाप करने से जीवन में खुशहाली आती है. इससे देवी प्रसन्न होती हैं, घर में समृद्धि बनी रहती है और व्यक्ति को जीवन की परेशानियों से मुक्ति मिलती है. साथ ही यह कार्यों में सफलता दिलाने में भी मदद करता है.

घर में सुख-शांति और सकारात्मकता लाएं

नवमी के दिन मां दुर्गा को लाल चुनरी अर्पित करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और माता की कृपा बनी रहती है.

नवमी के दिन कन्या पूजन करें

शारदीय नवरात्रि की नवमी पर नौ कन्याओं को भोजन कराना और उन्हें भेंट देना बेहद शुभ माना जाता है. यह कन्या पूजन घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने और देवी की प्रसन्नता प्राप्त करने का उत्तम तरीका है.

मां दुर्गा को प्रसाद अर्पित करें

नवमी के दिन मां दुर्गा के स्वरूप नौ कन्याओं को भोजन कराएं और देवी को वास्तु के अनुसार प्रसाद अर्पित करें. इससे घर में सकारात्मकता बढ़ती है और देवी की कृपा बनी रहती है.

घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाएं

नवमी की आरती के बाद घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.

Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है

Advertisement