Margashirsha Amavasya Daan: हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष अमावस्या का खास महत्व है, इसे अगहन अमावस्या भी कहा जाता है. ये तिथि पितरों के तर्पण, स्नान-दान और पूजा-पाठ के लिए शुभ मानी जाती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन किए गए दान-पुण्य से आपके पितृ प्रसन्न होते हैं और परिवार में उनका आशीर्वाद भी बना रहता है.
मार्गशीर्ष अमावस्या कब है? (Margashirsha Amavasya Kab Hai)
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार मार्गशीर्ष माह की अमावस्या तिथि की शुरूआत 9 नवंबर 2025 यानी की आज सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर हो चुकी है और इसका समापन 20 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर हो जाएगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, इस बार मार्गशीर्ष अमावस्या 20 नवंबर, गुरुवार के दिन मनाई जाएगी.
Surya Chalisa: रविवार को इस चालीसा का पाठ करने से मिलेगी आपको सफलता, जानें इसका क्या है महत्व?
मार्गशीर्ष एकादशी पर किन चीज़ों का कर सकते हैं दान?
अन्न का दान
मार्गशीर्ष एकादशी पर अन्न का दान शुभ माना जाता है.
आप किसी जरूरतमंद को गेहूं, चावल, दाल, आटा दान कर सकते हैं.
मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से आपके घर पर कभी भी अन्न की कमी नहीं रहती है.
तिल का दान
इस दिन तिल का दान करना शुभ माना जाता है. ये पितरों की शांति के लिए होता है.
वस्त्र का दान
अमावस्या के दिन आप वस्त्र का भी दान कर सकते हैं. इससे आपको पुण्य मिल सकता है.
गुड और घी का दान
गुड और घी का दान बहुत शुभ माना जाता है. यह दान सुख-समृद्धि और जीवन में मधुरता लाता है.
फल का दान
आप इस दिन फल का दान भी कर सकते हैं. ऐसा करने से आपके घर में सुख-समृद्धि आती है.