Home > धर्म > Magh Mela 2026: साल 2026 में इस दिन से शुरू हो जाएगा माघ मेला, जानें कितने दिनों तक चलेगा?

Magh Mela 2026: साल 2026 में इस दिन से शुरू हो जाएगा माघ मेला, जानें कितने दिनों तक चलेगा?

Magh Mela 2026: साल 2026 की शुरूआत माघ मेले के साथ होने वाली है. माघ मेला साल 2026 का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन होगा, जिसमें लाखों की संख्या में लोग भाग लेने के लिए देश और विदेश से पहुंचेंगे.

By: Tavishi Kalra | Published: November 29, 2025 2:30:03 PM IST



Magh Mela 2025: साल 2026 की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. साल 2026 में पहला सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माघ मेला जनवरी माह में शुरू हो जाएगा. माघ मेला प्रायराज में प्रारंभ होगा. इस दौरान लोग शाही स्नान औक कल्पवास के लिए संगम तट पर जाते हैं.

श्रद्धा और भक्ति का विशाल मेला माघ मेला साल 2026 की शुरुआत से प्रारंभ हो जाएगा. माघ मेला 44 दिनों तक चलेगा. 

कब से शुरू होगा माघ मेला

साल 2026 में माघ मेले की शुरुआत  3 जनवरी से हो जाएगी, यह मेला महाशिवरात्रइ तक चलेगा यानि 15 फरवरी को महास्नान के साथ इस मेले का समापन होगा.

इस दौरान लोग गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम तट पर स्नान के लिए जाते हैं और आस्था की डुबकी लगाते हैं. मान्यता है इस स्नान से सभी पापों का नाश होता है और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. इस पवित्र माघ मेले में भाग लेने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और स्नान करते हैं. प्रयागराज में इस मेले की तैयारी बहुत जोरोशोरो से चल रही है.

प्रमुख स्नान तिथियां-

पौष पूर्णिमा- 3 जनवरी 2026
मकर संक्रांति- 15 जनवरी 2026
माघ अमावस्या (मौनी अमावस्या)- 18 जनवरी 2026
माघी पूर्णिमा- 1 फरवरी 2026

पौष पूर्णिमा के दिन इस मेले की शुरुआत होती है. जिसका अंत फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन होता है. इस दौरान प्रयागराज में माघ मेले का आयोजन किया जाता है. इस साल यह मेला 44 दिन तक चलेगा.

Mokshada Ekadashi 2025 Upay: मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती के दिन इस एक उपाय से खुल जाएंगे आपके भाग्य

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement