Home > धर्म > Lal Kitab ke Totke: लाल किताब के अचूक टोटके जिनसे रातोंरात होगी तरक्की, मिलेगा नौकरी में प्रमोशन-व्यापार में सफलता

Lal Kitab ke Totke: लाल किताब के अचूक टोटके जिनसे रातोंरात होगी तरक्की, मिलेगा नौकरी में प्रमोशन-व्यापार में सफलता

Lal Kitab ke Totke: लाल किताब में आपको ऐसे कई उपाय बताएं गए हैं, जिन्हें करने से आप जीवन में सफलता के मार्ग खोल सकते हैं. ऐसे में अगर आपको नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में सफलता चाहिए, तो आप यहां बताएं गए लाल किताब के टोटके कर सकते हैं.

By: chhaya sharma | Published: November 12, 2025 3:08:14 PM IST



Lal Kitab ke Upay: लाल किताब में आपको हर परेशानी का हल मिल सकता है, क्योंकि इस किताब में ऐसा अचूक टोटकों के बारे में बताया गया है, जो धन प्राप्ती और जीवन में सफलता के मार्ग खोल सकते हैं.  लाल किताब में परिवार, विवाह. धन, नौकरी और व्यापार सभी से जुड़ी परेशानियों को हल करने का समाधान और उपाय बताएं हैं. ऐसे में अगर आप भी कड़ी मेहनत करके व्यापार में सफलता और नौकरी में प्रमोशन नहीं पा रहे हैं, तो आप यहां बताएं गए लाल किताब के ये अचूक टोटके आप कर सकते हैं. 

नौकरी में प्रोमशन और व्यापार में सफलता पाने के लिए लाल किताब के टोटके

सूर्य को अर्घ्य दें और लाल वस्त्र दान करें

लाल किताब में लिखा है अगर आप जीवन में सफलता पाना चाहते है और नौकरी में प्रमोशन चाहते हैं, तो आप रविवार प्रातः सूर्योदय के समय सूर्य को तांबे के लोटे में जल चढाएं, लेकिन इससे पहले जल में रोली और लाल फूल डाल लें. इसके बाद किसी ब्राह्मण या फिर किसी ज़रूरतमंद को लाल वस्त्र का दान करें

सप्ताह में एक दिन मसूर की दाल जरूर दान करें

अगर आपको कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो लाल किताब में दिए गए टोटके के अनुसार आपको मंगलवार या शनिवार के दिन मसूर की दाल जरूर दान करनी चाहिए. इस उपाय को करने से सफलता के मार्ग खुलते है और नई नौकरी और तरक्की के अवसर मिलते हैं. 

बहते पानी में प्रवाहित करें तांबे का सिक्का 

यदि व्यापार में बार-बार नुकसान हो रहा है या फिर कर्ज में हैं, तो आप लाल किताब में दिए गए टोटके के अनुसार आप एक तांबे का सिक्का लें और उसे मंगलवार या फिर रविवार के दिन बहते जल में प्रवाहित करें. इस उपाय को करने से ग्रहों की बाधा को दूर करता है और व्यापार में जल्द मुनाफा होने लगता है

शनिवार को करें काले तिल और सरसों के तेल का दान 

नौकरी में कोई परेशानी चल रही है या फिर कोई नई नौकरी ढूंढ रहे है, तो लाल किताब के इस टोटके को कर सकते हैं. आपको बस शनिवार के दिन शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इसके अलावा सरसों के तेल और काले तिल का दान मंदिर के बाहर किसी जरूरतमेंद को करें

हाथ में लाल रूमाल रखें और नियमित “ओम भास्कराय नमः” मंत्र जपें

व्यापार को किसी की नजर लगी है या फिर कोई लाभ नहीं हो रहा है, तो आप लाल किताब के इस टोटके को कर सकते हैं. आपको प्रतिदिन कार्यस्थल जाते समय लाल रूमाल अपने पास रखाना है और मन में “ओम भास्कराय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करना है. ऐसा करने से आपको व्यापार में मुनाफा होने लगेगा और नए प्रोजेक्ट भी मिलेगें. 

Disclaimer:  इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement