Lal Kitab Ke Upay: लाल किताब, ज्योतिष और हस्तरेखा विज्ञान पर आधारित पाँच उर्दू पुस्तकों का एक समूह है, जिसे 1939 से 1952 के बीच पंडित रूप चंद जोशी ने लिखा हैं, इस चमत्कारी किताब में ग्रहों की बाधाओं को दूर करने के लिए बेहद आसान उपाय बताए गए हैं. दरअसल, ग्रहों में बाधा आने से व्यापार में हानि होती है, पैसों की तंगी होती है, कंगाली आती है, नौकरी में परेशानी आती है, परिवार में दुखा और क्लेश आता है. इसलिए ग्रहों की बाधाओं को दूर करने के लिए कुछ उपाय किए जाते हैं, इसके लिए लाल किताब में अचूक उपाय बताएं गए हैं,
लाल किताब के टोटकें
अगर आपके घर में भी कंगाली आ गई है, पैसों की तंगी हो रही है और कर्ज में डूबते जा रहे हैं, तो आप यहां बताएं गए लाल किताब के टोटकें कर सकते हैं, जो बेहद असर दार हैं. इन टोटकों को करने से आपको धन लाभ होगा, घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कर्ज से मुक्ति मिलती है. घर से दरिद्रता भाग जाएगी. चलिे जानते हैं घर की कंगाली को खत्म करने के लिए लाल किताब के उपाय
यहां जानें घर की कंगाली को खत्म करने के लिए लाल किताब के उपाय
सोने के साथ रखें केसर
अगर आपके घर में पैसों की तंगी हो रही है और आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, तो आप लाल किताब के इस टोटके को कर सकते हैं- आपको अपने घर के सोने के साथ थोड़ा सा केसर रखना है, इस उपाय को करने से माता लक्ष्मी खुश होती है और घर में आकर वास करती हैं और घर की कंगाली खत्म हो जाती है.
गाय को खिलाएं रोटी
अगर आप कर्ज में डूब गए है और आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है, तो लाल किताब में टोटका बताया गया है कि आपको सुबह खाना बनाते हुए सबसे पहले गाय के लिए रोटी निकलनी चाहिए और उस रोटी के साथ गुड़ रखकर गाय को खिलाना चाहिए, ऐसा आपको 3 गुरुवार लगातार करना चाहिए. अगर आप नियमित रूप से ऐसा करते हैं, तो मां लक्ष्मी खुश होती है और आप पर अपनी कृपा बरसाती. साथ ही घर की कंगाली भी दूर होती है.
कुत्ता को खिलाएं रोटी
अगर आपके घर में धन की कमी हो रही है और खर्चा ज्यादा हो रहा है, पैसा नहीं टिक रहा, तो लाल किताब में इसके लिए एक टोटका बताया है, आपको हर शनिवार और रविवार कुत्ते को रोटी खिलानी चाहिए, ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है. कर्ज से मुक्ती मिलती हैं और धन लाभ के मार्ग खुलते हैं.
पर्स में रखें चांदी का सिक्का
अगर आपके पास धन नहीं रुकता है और आपके घर में आर्थिक परेशानी है, तो आप लाल किताब में बताए गए टोटके के अनुसार आप अपने पर्स में चांदी का सिक्का रख सकते है. ऐसा करने से धन की कमी दूर होती है और नौकरी में तरक्की मिलती है और व्यापार में धन लाभ होता है.
और पढ़ें: Premanand Maharaj: ठंड में नहीं खुलती है नींद? प्रेमानंद महाराज ने बताया सुबह उठने का आसान तरीका
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.