Karwa Chauth Rituals For Unmarried Girls: करवा चौथ का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा महत्पूर्ण होता हैं, इस दिन महिलाए पूरे दिन बिना कुछ खाए और पिएं निर्जला व्रत करती हैं और अपने पति की दीर्घायु, सौभाग्य और गृहस्थ जीवन की कामना करती है. वहीं अविवाहित लड़कियां भी मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं, लेकिन क्या ऐसा करना सही है? और विवाह से पहले करवा चौथ का व्रत रखना उचित है? चलिए जानते हैं यहां
करवा चौथ का व्रत कब है? (Karwa Chauth Date 2025)
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि करवा चौथ का व्रत किया जाता है और हिंदू पंचांग के अनुसार 2025 में यह तिथि 9 अक्तूबर की रात 10 बजकर 54 मिनट से प्रारंभ होकर 10 अक्तूबर की शाम 7 बजकर 38 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार व्रत 10 अक्तूबर शुक्रवार के दिन करवा चौथ का व्रत किया जायेगा. इस दिन चन्द्रोदय का समय रात 08 बजकर 12 मिनट का रहेगा.
क्या शादी से पहले रख सकते हैं करवा चौथ का व्रत?
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, सुहागिन महिलाओं के अलावा कुंवारी कन्याएं भी करवा चौथ का व्रत रख सकती हैं. लेकिन विवाह से पहले करवा चौथ का व्रत करने वाली कन्याओं के लिए कुछ विशेष नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन करना बेहद जरूरी है. चलिए जानते हैं यहां
कुंवारी कन्याओं के लिए करवा चौथ व्रत की विधि
अविवाहित कन्याओं के लिए करवा चौथ व्रत की विधि अलग होती है. कुंवारी कन्याएं व्रत के एक दिन पहले अपनी सरगी तैयार कर सकती हैं और वो व्रत के दिन सूर्योदय से पहले सरगी ग्रहण करें. इसके बाद उन्हें भी पूरे दिन निर्जला उपवास रखना होता है. वहीं करवा चौथ व्रत के दिन जल्दी स्नान करें, नए वस्त्र पहनें, हल्का श्रृंगार करें और व्रत का संकल्प लें. करवा चौथ के दिन भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश और माता करवा की पूजा की जाती है, ऐसे में आप पूरे विधि विधान से इनकी पूजा करे और अपने लिए मनचाहे वर की प्राप्ति की कामना करें संध्या को कथा सुनें और चांद निकलने से पहले पूजा संपन्न करें, लेकिन ध्यान रहें की कुंवारी कन्याएं करवा चौथ के दिन चांद की जगह तारों को देखकर आरती करें और स्वयं जल ग्रहण करें.
अविवाहित कन्याओं के लिए करवा चौथ व्रत के नियम
- करवा चौथ के दिन कुंवारी कन्याएं दिन में एक बार फलाहार या पानी ले सकती हैं.
- करवा चौथ के दिन करवा बदलने या थाली घुमाने की रस्म अविवाहित कन्याओं के लिए आवश्यक नहीं है.
- करवा चौथ के दिन कुंवारी कन्याएं के लिए 16 श्रृंगार करना अनिवार्य नहीं है.
- करवा चौथ के दिन कुंवारी कन्याएं को सुहाग की वस्तुएं जैसे चूड़ी, बिंदी या सिंदूर उपहार में नहीं लेनी चाहिए.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.