Home > धर्म > Kartik Purnima 2025 Upay: आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन रात को जरूर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी आ बैठेंगी घर, धन से भर देंगी तिजोरी

Kartik Purnima 2025 Upay: आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन रात को जरूर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी आ बैठेंगी घर, धन से भर देंगी तिजोरी

Kartik Purnima 2025 Upay: आज कार्तिक पूर्णिमा है और यह दिन पूजा पाठ के लिए बेहद शुभ माना जाता है. आज के दिन लोग गंगा में सन्ना करते है और जरूरतमेंदो को दान देते हैं. इसके अलावा आज के दिन कुछ खास उपाय भी किए जाते हैं, जिससे धन की देवी मां लक्ष्मी खुश हो जायेंगे और आपके घर में आ बैठे. आपको जीवन में धन की कोई कमी न हो.

By: chhaya sharma | Published: November 5, 2025 4:06:21 PM IST



Kartik Purnima 2025 Today Night Upay: आज कार्तिक पूर्णिमा का दिन पूजा पाठ और दान करने के लिए बेहद ज्यादा शुभ माना जाता हैं. इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ भगवान विष्णु जी की भी पूजा होती है. लोग सुबह पवित्र नदी जैसे गंगा में स्नान करते हैं और गरीबों-जरूरतमंदों को वस्त्र और अन्न का दान करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन दान करने से आपकी सोई हुई किस्मत भी जाग जाती हैं, जीवन में तरक्की होती हैं और जीवन में खुशहाली आती हैं. 

कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दिवाली का त्योहार

कार्तिक पूर्णिमा के दिन शाम के समय देव दिवाली का त्योहार मनाया जाता है, कहा जाता है इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आते है और दिवाली का त्योहार मनाते हैं, इसलिए इस दिन को देव दीपावली भी कहा जाता है. आज कार्तिक पूर्णिमा की शाम यानि 05:33 पी एम से प्रदोष काल शुरू हो रहा है. दिवाली के तरह इस दिन भी शाम को लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है. इसके अलावा आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन कुछ खास उपाय भी किए जाते हैं, जिससे धन की देवी मां लक्ष्मी खुश हो जायेंगे और आप पर अपनी कृपा बरसाएं. चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में

आज कार्तिक पूर्णिमा पर धन प्राप्ति के उपाय, जरूर करें रात के समय

आज कार्तिक पूर्णिमा की शाम यानि 05 बजकर 33 मिनट से प्रदोष काल शुरू हो रहा है. ऐसे में आज के दिन शाम की पूजा में भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा करें. विष्णु और लक्ष्मी जी को पूजा में अक्षत्, फूल, फल, नैवेद्य अर्पित करें, सिंदूर लगाएं, धूप, दीप आदि करें. श्रीहरि को पंचामृत और तुलसी के पत्तों का भोग लगाएं और माता लक्ष्मी को केसर की खीर का भोग लगाएं. उसके बाद कनक धारा स्तोत्र या श्रीसूक्त का पाठ करें. ऐसाी करने से मां लक्ष्मी कृपा आप पर बरसेगी और धन की कमी नहीं होगी

आज कार्तिक पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी की पूजा करें और इस दौरान उन्हें पीली कौड़ियां अर्पित करें.  इसके बाद रात्रि के बाद अगले दिन सुबह उन कौड़ियों को वहां से उठाकर तिजोरी में रख दें या फिर आप जहा धन रखते हैं वहां रखें. ऐसा करने से धन में बढ़ोत्तरी होती है और आप कर्ज मुक्त होते हैं.

आज कार्तिक पूर्णिमा की शाम पूजा से पहले  माता लक्ष्मी के पद चिह्न घर के बाहर से अंदर की ओर लगाएं. जैसे मा लक्ष्मी घर में प्रवेश कर रही हो और पूजा करते हुए मुख्य द्वारा खुला रखें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी का घर में खींची आती है और धन की कमी जीवन में नहीं होती हैं. घर में लक्ष्मी जी के पद चिह्न आप  आटे, सिंदूर और हल्दी से बना सकते हैं.

आज कार्तिक पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी को घर बुलाने और उन्हें खुश करने के लिए आप एकाक्षी नारियल, पलाश, लाल गुलाब और कमल का फूल अर्पित करें. लक्ष्मी जी की मुर्ती के सामने गाय के घी का एक दीपक जलाएं और चाहें तो चौमुखा दीपक जला सकते हैं. ऐसा करने से धन और संपत्ति में वृद्धि होती है और आपको दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करते हैं

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement